नवादा: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लखपत बिगहा गांव में रविवार रात हमले की घटना के बाद नवादा पुलिस (Nawada Police) लगातार कार्रवाई में जुटी है. इस मामले में चार महिलाओं को (Four Arrested) गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान में जुटी है. बता दें कि शराब तस्करी की शिकायत पर रेड करने गई पुलिस पर लोगों ने हमला बोला दिया था. जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे.
इसे भी पढ़ें : शराब तस्करी की शिकायत पर रेड करने गयी पुलिस पर हमला, थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मी घायल
एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लखपत बीघा गांव में शराब मामले में गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों के द्वारा रोड़ेबाजी की गई थी. जिसको लेकर पुलिस ने लगातार छापेमारी करने के बाद 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
दरअसल, रविवार को गोविंदपुर थाने की पुलिस ये खबर मिली थी कि लखपत बिगहा गांव में शराब का कारोबार हो रहा है. बुधन यादव नाम का शराब कारोबारी वहां भट्ठी चला रहा है. इसके बाद पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. छापेमारी के दौरान ही गांव की बिजली गुल गयी. पुलिस को आशंका थी कि शराब कारोबारियों ने ही बिजली काट दी थी जिसके बाद अंधेरा हो गया. अंधेरे में गांव के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था. जिसमें थानेदार नरेंद्र प्रसाद और 5 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. पुलिस पर हमला करने में महिलाएं भी शामिल थी.
ये भी पढ़ें : नवादा: ड्यूटी में पर तैनात सिपाही पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती