ETV Bharat / state

नवादा: भारी बारिश के कारण ककोलत जलप्रपात में आई बाढ़, आवागमन बाधित

नवादा में लगातार बारिश के बाद शनिवार को ककोलत की जलधारा तीव्र हो गई. पानी की तेज बहाव के चलते कई छोटी-छोटी दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. जलप्रपात का पानी थाली मोड़ तक पहुंच गया.

ककोलत जलप्रपात में आई बाढ़
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 1:54 PM IST

नवादा: जिले के गोविंदपुर प्रखंड स्थित ककोलत जलप्रपात में चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से बाढ़ आ गयी है. शनिवार को ककोलत में पानी कि तेज धारा के उफान की सूचना ककोलत परिषद के सदस्य की ओर से बीडीओ कुंज बिहारी सिंह, सीओ शैलेन्द्र कुमार और थाना प्रभारी को दिया गया. वहीं गया-नवादा रोड पर तिलैया नदी पर बना डायवर्जन पानी के तेज बहाव में बह गया है. जिससे नवादा-गया रोड़ पर आवागमन बाधित हो गया है.

nawada
पानी-पानी हुआ इलाका

जलप्रपात का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी
सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष डॉ नागेन्द्र प्रसाद तथा बीडीओ कुंज बिहारी सिंह, सीओ शैलेन्द्र कुमार ककोलत जलप्रपात पहुंचकर जायजा लिया. सीओ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार कि सुबह में ककोलत में तेज पानी कि धारा कि उफान आने कि खबर मिली. खबर मिलते ही ककोलत पहुंचकर ककोलत प्रपात का मुयाना किया. बता दें कि पिछले कई सप्ताह से सैलानियो को ककोलत में आने जाने के लिए जिलापदाधिकारी के आदेश से सीओ ने 144 धारा लगा दिया गया है. लगातार बारिश के बाद शनिवार को ककोलत की जलधारा उग्र हो गई. जलप्रपात का पानी थाली मोड़ तक पहुंच गया है. वहीं ककोलत पहुंचने वाले सैलानियों को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

nawada
पानी-पानी हुआ इलाका

धारा 144 के तहत पुलिस बल तैनाती
ककोलत विकास परिषद के सदस्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उग्र जलधारा के चलते कई छोटी-छोटी दुकानें पानी में बह गईं. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि ककोलत में धारा 144 के तहत सैलानिओं कि सुरक्षा के लेकर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. ताकि आने जाने वाले लोगों को रोका जा सके. नवादा-गया पथ पर तिलैया नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है. जिसके चलते नदी में बना डायवर्सन बह गया. इससे वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. नदी के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है. यात्रियों को पुराने जर्जर पुल से पार होकर नदी किनारे खड़े वाहनों को पकड़कर जाना पड़ रहा है.

भारी बारिश के कारण ककोलत जलप्रपात में आई बाढ़

नवादा: जिले के गोविंदपुर प्रखंड स्थित ककोलत जलप्रपात में चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से बाढ़ आ गयी है. शनिवार को ककोलत में पानी कि तेज धारा के उफान की सूचना ककोलत परिषद के सदस्य की ओर से बीडीओ कुंज बिहारी सिंह, सीओ शैलेन्द्र कुमार और थाना प्रभारी को दिया गया. वहीं गया-नवादा रोड पर तिलैया नदी पर बना डायवर्जन पानी के तेज बहाव में बह गया है. जिससे नवादा-गया रोड़ पर आवागमन बाधित हो गया है.

nawada
पानी-पानी हुआ इलाका

जलप्रपात का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी
सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष डॉ नागेन्द्र प्रसाद तथा बीडीओ कुंज बिहारी सिंह, सीओ शैलेन्द्र कुमार ककोलत जलप्रपात पहुंचकर जायजा लिया. सीओ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार कि सुबह में ककोलत में तेज पानी कि धारा कि उफान आने कि खबर मिली. खबर मिलते ही ककोलत पहुंचकर ककोलत प्रपात का मुयाना किया. बता दें कि पिछले कई सप्ताह से सैलानियो को ककोलत में आने जाने के लिए जिलापदाधिकारी के आदेश से सीओ ने 144 धारा लगा दिया गया है. लगातार बारिश के बाद शनिवार को ककोलत की जलधारा उग्र हो गई. जलप्रपात का पानी थाली मोड़ तक पहुंच गया है. वहीं ककोलत पहुंचने वाले सैलानियों को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

nawada
पानी-पानी हुआ इलाका

धारा 144 के तहत पुलिस बल तैनाती
ककोलत विकास परिषद के सदस्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उग्र जलधारा के चलते कई छोटी-छोटी दुकानें पानी में बह गईं. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि ककोलत में धारा 144 के तहत सैलानिओं कि सुरक्षा के लेकर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. ताकि आने जाने वाले लोगों को रोका जा सके. नवादा-गया पथ पर तिलैया नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है. जिसके चलते नदी में बना डायवर्सन बह गया. इससे वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. नदी के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है. यात्रियों को पुराने जर्जर पुल से पार होकर नदी किनारे खड़े वाहनों को पकड़कर जाना पड़ रहा है.

भारी बारिश के कारण ककोलत जलप्रपात में आई बाढ़
Intro:
जिलापदाधिकारी ने पिछले कई सप्ताह से ककोलत म लगी है 144 धारा

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड स्थित बिहार के कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत जलप्रपात में शनिवार को चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से प्रलयकारी बाढ़ आ गया।शनिवार को ककोलत में पानी कि तेज धारा कि उफान कि सुचना ककोलत परिषद के सदस्य के द्वारा बीडीओ कुंज बिहारी सिंह व सीओ शैलेन्द्र कुमार तथा थाना प्रभारी को दिया। Body:सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष डॉ नागेन्द्र प्रसाद तथा बीडीओ कुंज बिहारी सिंह, सीओ शैलेन्द्र कुमार ने दल-बल के साथ ककोलत जलप्रपात पहुंच कर जायजा लिया।जायजा लेने के बाद बीडीओ कुंज बिहारी सिंह,सीओ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार कि सुबह में ककोलत में तेज पानी कि धारा कि उफान आने कि खबर मिली खबर मिलते ही ककोलत पहुंचे और ककोलत में तेज पानी कि आई शैलाव का मुयाना किया गया।यहां बता दे कि पिछले कई सप्ताह से सैलानियो को ककोलत में आने जाने के लिए जिलापदाधिकारी के आदेश से सीओ ने 144 धारा लगा दिया।
वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि ककोलत में धारा 144 के तहत शैलानिओ कि सुरक्षा के लेकर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है, ताकि आने जाने वाले लोगों को रोका जा सके।
वहीं ककोलत विकास परिषद के सदस्य धर्मन्द्र कुमार ने बताया कि ककोलत के धारा इतना तेज था कि कयी छोटी-छोटी दुकानें दुकान में रखे चौकी ,टुल, और छपर पानी में बह गया,
वहीं ककोलत में इतना तेज पानी का उफान आया कि ककोलत का पानी थाली बाजार में घुस गया और थाली मोड़ के पास ककोलत जलप्रपात जाने वाली सड़क पर लगभग चार फीट पानी कि तेज धारा बहती नजर आ रही थी, थाली बाजार के लोग पानी में घुस कर आ जा रहे थे सड़क पर पानी कि धारा बहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं आसपास के दुकानदार को काफी परेशानी हो रही है ।इधर थाली बाजार में ककोलत जाने वाले सड़क मार्ग में भी पानी ही पानी दिखाई दिया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.