ETV Bharat / state

नवादा में 6 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मरने की आशंका - died due to drinking poisonous alcohol

गोंदपुर और खरीदी बिगहा में 6 लोगों की संदेहास्पद मौत हो गई है. संदेह है कि जहरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Fear of drinking poisonous liquor due to the death of 6 people in Nawada
Fear of drinking poisonous liquor due to the death of 6 people in Nawada
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 5:18 PM IST

नवादा: जिले के गोंदपुर और खरीदी बिगहा में 6 लोगों की संदेहास्पद मौत हो गई है. कई अन्य अस्पताल में भर्ती है. आशंका जतायी जा रही है कि जहरीली शराब पीने के कारण ही ये मौते हुई हैं. हालांकि इसकी पुष्टी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक

मृतक के परिजनों ने इस मामले को लेकर बताया कि इन सभी ने होली के दिन शराब पी थी. इसके बाद से ही इनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

इनकी हुई मौत
बता दें कि मृतकों की पहचान खरीदी बीघा के रहने वाले दिनेश सिंह, शैलेंद्र यादव, प्रभाकर कुमार गुप्ता और लोहा सिंह ठठेरा और गोंदापुर के रहने वाले रामदेव यादव और अजय यादव के रूप में हुई है. वहीं, कई अन्य लोगों का अन्य अस्पतालों में इलाज जारी है. जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के बाद एसडीओ और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं.

देखें वीडियो

मुआवजे की मांग
इस मामले को लेकर राष्‍ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्‍यक्ष प्रिंस तमन्‍ना ने सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही कहा कि खरीदी बीघा में 8 तो गोंदापुर में 7 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है. उन्‍होंने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

बेगूसराय में भी दो की मौत
इसके अलावा बता दें कि बेगूसराय जिले में भी जहरीली शराब पीने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गया है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव की है. मृतकों की पहचान गोरीयारी निवासी राजकुमार सहनी और सकलदेव चौधरी के रूप में की गई है. वहीं गंभीर व्यक्ति का नाम बिरजू सहनी है.

नवादा: जिले के गोंदपुर और खरीदी बिगहा में 6 लोगों की संदेहास्पद मौत हो गई है. कई अन्य अस्पताल में भर्ती है. आशंका जतायी जा रही है कि जहरीली शराब पीने के कारण ही ये मौते हुई हैं. हालांकि इसकी पुष्टी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक

मृतक के परिजनों ने इस मामले को लेकर बताया कि इन सभी ने होली के दिन शराब पी थी. इसके बाद से ही इनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

इनकी हुई मौत
बता दें कि मृतकों की पहचान खरीदी बीघा के रहने वाले दिनेश सिंह, शैलेंद्र यादव, प्रभाकर कुमार गुप्ता और लोहा सिंह ठठेरा और गोंदापुर के रहने वाले रामदेव यादव और अजय यादव के रूप में हुई है. वहीं, कई अन्य लोगों का अन्य अस्पतालों में इलाज जारी है. जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के बाद एसडीओ और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं.

देखें वीडियो

मुआवजे की मांग
इस मामले को लेकर राष्‍ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्‍यक्ष प्रिंस तमन्‍ना ने सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही कहा कि खरीदी बीघा में 8 तो गोंदापुर में 7 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है. उन्‍होंने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

बेगूसराय में भी दो की मौत
इसके अलावा बता दें कि बेगूसराय जिले में भी जहरीली शराब पीने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गया है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव की है. मृतकों की पहचान गोरीयारी निवासी राजकुमार सहनी और सकलदेव चौधरी के रूप में की गई है. वहीं गंभीर व्यक्ति का नाम बिरजू सहनी है.

Last Updated : Mar 31, 2021, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.