ETV Bharat / state

DM यशपाल मीणा ने की प्री मानसून तैयारी की समीक्षा, दिए कई आवश्यक निर्देश - आगामी मानसून

नवादा में आगामी मानसून को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने जिले के संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में बारिश के समय शहर को जलजमाव की स्थिति से बचाव को लेकर चर्चा की गई.

डीएम यशपाल मीणा
डीएम यशपाल मीणा
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 12:43 PM IST

नवादा: डीएम यशपाल मीणा ने प्री मानसून के मद्देनजर नगर निकाय क्षेत्रों में संभावित जल जमाव की समस्या के रोकथाम हेतु समीक्षा बैठक की. बैठक में कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद नवादा, नगर पंचायत हिसुआ और नगर पंचायत वारिसलीगंज मौजूद रहे.

बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आगामी मानसून अवधि में अधिक बारिश होने का अनुमान है. जिससे नगरीय क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होगी. उन्होंने कहा कि रात के समय में जिले के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में बड़े और छोटे सभी प्रकार के नालों और जल निकासी के स्त्रोत का उड़ाही की कार्रवाई करें. ताकि दिन में ट्राफिक मैनेजमेंट की समस्या उत्पन्न न हो.

युद्ध स्तर पर करें कार्य
डीएम ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न होने दें. ट्रैफिक मैनेजमेंट का उचित प्रबंध करें. तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में बरसात के मद्देनजर विभागीय आदेश के आलोक में नालों की उड़ाही, साफ-सफाई और जल जमाव रोकने के लिए किये जा रहे कार्याें की समीक्षा की गई. वार्ड स्तर पर किसी भी हालत में जल जमाव न हो और साफ-सफई युद्ध स्तर पर करें.

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नालों की सफाई ससमय कराना सुनिश्चित करें. इस कार्य हेतु आवश्यकतानुसार जेसीवी मशीन, सफाई कर्मी अस्थायी रूप से रखना भी सुनिश्चत करेंगे ताकि किसी भी परिस्थिति में नगर निकाय क्षेत्र में जल जमाव न हो. इस संबंध में डीएम की ओर से निर्देश दिया गया कि मोटर पंप लगाकर जल की निकासी की जाय और निर्माण कार्य वाले स्थलों पर कच्चा नाले का निर्माण कर जल की निकासी करें.

स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे कर दी जाएगी आइकार्ड
वहीं, इसके अतिरिक्त विभागीय मोबाइल ऐप से सभी स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे कराएं आपातकालीन व्यवस्था हेतु संवेदकों को अल्पकालीन निविदा के माध्यम से उन्हें पंजीकृत करने का कार्य करें. पंजीकृत वेंडर्स को पहचान के लिए आईकार्ड भी निर्गत करें. वेंडर्स के लिए नगर परिषद नवादा में पीभीसी के माध्यम से 19 जगहों पर नगर पंचायत हिसुआ में दो जगहों पर बेंडिंग जोन का चेंज किया गया है. वारिसलीगंज में वेंडिंग जोन की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

अलग-अलग बनाये जाएंगे वेंडिंग जोन
कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद नवादा की ओर से बताया गया कि नवादा शहरी क्षेत्र में वेंडिंग जोन का निर्धारण अलग अलग प्रकार के वस्तुओं की बिक्री के लिए अलग-अलग बेंडिंग जोन बनाया जायेगा. जिसमें सब्जी, फल, मीट, मछली आदि का ट्रेड के अनुसार मार्केट बनाया जायेगा. इस अवसर पर कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन, कार्यपालक, कार्यपालक अधिकारी नगर पंचायत हिसुआ डॉ. मनीष कुमार, कार्यपालक अधिकारी नगर पंचायत वारिसलीगंज जयराम प्रसाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार मौजूद रहे.

नवादा: डीएम यशपाल मीणा ने प्री मानसून के मद्देनजर नगर निकाय क्षेत्रों में संभावित जल जमाव की समस्या के रोकथाम हेतु समीक्षा बैठक की. बैठक में कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद नवादा, नगर पंचायत हिसुआ और नगर पंचायत वारिसलीगंज मौजूद रहे.

बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आगामी मानसून अवधि में अधिक बारिश होने का अनुमान है. जिससे नगरीय क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होगी. उन्होंने कहा कि रात के समय में जिले के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में बड़े और छोटे सभी प्रकार के नालों और जल निकासी के स्त्रोत का उड़ाही की कार्रवाई करें. ताकि दिन में ट्राफिक मैनेजमेंट की समस्या उत्पन्न न हो.

युद्ध स्तर पर करें कार्य
डीएम ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न होने दें. ट्रैफिक मैनेजमेंट का उचित प्रबंध करें. तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में बरसात के मद्देनजर विभागीय आदेश के आलोक में नालों की उड़ाही, साफ-सफाई और जल जमाव रोकने के लिए किये जा रहे कार्याें की समीक्षा की गई. वार्ड स्तर पर किसी भी हालत में जल जमाव न हो और साफ-सफई युद्ध स्तर पर करें.

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नालों की सफाई ससमय कराना सुनिश्चित करें. इस कार्य हेतु आवश्यकतानुसार जेसीवी मशीन, सफाई कर्मी अस्थायी रूप से रखना भी सुनिश्चत करेंगे ताकि किसी भी परिस्थिति में नगर निकाय क्षेत्र में जल जमाव न हो. इस संबंध में डीएम की ओर से निर्देश दिया गया कि मोटर पंप लगाकर जल की निकासी की जाय और निर्माण कार्य वाले स्थलों पर कच्चा नाले का निर्माण कर जल की निकासी करें.

स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे कर दी जाएगी आइकार्ड
वहीं, इसके अतिरिक्त विभागीय मोबाइल ऐप से सभी स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे कराएं आपातकालीन व्यवस्था हेतु संवेदकों को अल्पकालीन निविदा के माध्यम से उन्हें पंजीकृत करने का कार्य करें. पंजीकृत वेंडर्स को पहचान के लिए आईकार्ड भी निर्गत करें. वेंडर्स के लिए नगर परिषद नवादा में पीभीसी के माध्यम से 19 जगहों पर नगर पंचायत हिसुआ में दो जगहों पर बेंडिंग जोन का चेंज किया गया है. वारिसलीगंज में वेंडिंग जोन की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

अलग-अलग बनाये जाएंगे वेंडिंग जोन
कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद नवादा की ओर से बताया गया कि नवादा शहरी क्षेत्र में वेंडिंग जोन का निर्धारण अलग अलग प्रकार के वस्तुओं की बिक्री के लिए अलग-अलग बेंडिंग जोन बनाया जायेगा. जिसमें सब्जी, फल, मीट, मछली आदि का ट्रेड के अनुसार मार्केट बनाया जायेगा. इस अवसर पर कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन, कार्यपालक, कार्यपालक अधिकारी नगर पंचायत हिसुआ डॉ. मनीष कुमार, कार्यपालक अधिकारी नगर पंचायत वारिसलीगंज जयराम प्रसाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.