नवादा: डीएम ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के कौआकोल बीडीओ और सीओ के साथ बैठक कर बिहार विधानसभा निर्वाचन को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश
कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीएम यशपाल मीना ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है. साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी और अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए व्यापक पैमाने पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाने की बात कही है.
स्वीप गतिविधियों के तहत कार्यक्रम
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीएम ने कहा कि वैसे मतदान केंद्र, जहां पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है, उन सभी मतदान केंद्रों पर स्वीप गतिविधियों के तहत कई कार्यक्रम चलाए जायेगें. ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके.
कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम यशपाल मीना ने निर्देश दिया कि कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्र स्तरीय जागरुकता समूह को पूर्ण रूप से एक्टिव किया जायेगा. मौके पर बीडीओ के साथ वीसी में सीओ सुनील कुमार भी मौजूद रहे.