नवादा: जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में सांसद चंदन सिंह और विधायक प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण के कार्य प्रगति, कोविड टेस्टिंग, प्रवेशोत्सव विषयों से संबंधित मामले पर चर्चा की गई.
बैठक की प्रमुख बातें:-
- 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें और जन मानस में व्यापक प्रचार-प्रसार भी करायें. ताकि जिला के कोई भी 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति कोविड टीकाकरण से वंचित न रहे.
- प्रवेशोत्सव अभियान अन्तर्गत जिले भर में 74 हजार बच्चों का नामांकण किया जा चुका है.
- विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए मार्च माह में कुल छापामारी 626, प्राथमिकी 220, जेल 243, देशी शराब 5207 लीटर, विदेशी शराब 5000 लीटर, वाहन जब्ती 62, ग्रामीण स्तर पर 98 शराब की भट्ठीयां ध्वस्त किया गया है.
डीएम ने कहा कि विगत होली एवं शब-ए-बारात पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया किन्तु कल की घटना से वे काफी मर्माहत है. अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग गंभीर बीमारी के कारण लोगों की मृत्यु हुई है. जिनकी अन्तयेष्ठी गुप्त रूप से कर दी गयी है, जो काफी दुःखद है. इसके लिए जांच टीम गठित की जा रही है. उन्होंने बताया कि आज एक बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी जांच हेतु पटना भेजी गयी है. रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.