नवादा: गणतंत्र दिवस और जिला स्थापना दिवस को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए मनाने पर चर्चा की गई.
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कहैया कुमार ने बताया गया कि शहर के कोने-कोने में साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. इस अवसर पर चौक-चौराहे पर स्थापित महानुभावों की मुर्ति का रंगों की पुताई की जा रही है. साफ-सफाई कराकर चूना छिड़काव की व्यवस्था की जा रही है.
बच्चों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया जाएगा सम्मानित
गणतंत्र दिवस के दिन ही नवादा जिला का स्थापना किया गया था. इसलिए प्रशासन के द्वारा प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के साथ-साथ स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के वैसे बच्चे जिन्हें खेल-कूद, शिक्षा, सड़क सुरक्षा आदि के रूप में उत्कृष्ट कार्य किये हैं, उन्हें सम्मानित किया जायेगा.
पढ़ें: नवादा: जिला स्थापना दिवस पर मंत्री ने दिया तोहफा, खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा
खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक
जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि 26 जनवरी 2021 के शुभ अवसर पर सभी प्रखंडों में सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन कराना सुनिश्चित किया जाए. कोविड-19 संक्रमण के कारण सुरक्षा की दृष्टि से गणतंत्र दिवस समारोह सादगी से मनाते हुए खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है.
महादलित मोहल्ले में जाकर अधिकारी करेंगे झंडोत्तोलन
पदाधिकारीगण द्वारा विभिन्न स्थलों पर महादलित टोलों में उपस्थित रहकर अपने देख-रेख में झंडातोलन का कार्यक्रम सम्पन्न कराएंगे. इस बैठक में सिविल सर्जन डाॅ.विमल प्रसाद, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी संतोष झा, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी सुजीत कुमार, वरीय समाहर्ता अमु आमला और आपदा शाखा पदाधिकारी विश्वजीत समेत कई अधिकारी मौजूद थे.