ETV Bharat / state

नवादा: जिलाधिकारी ने की आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक, दिए कई निर्देश

डीएम ने पीएचईडी विभाग को लाॅकडाउन की स्थिति में मजदूरों को सुरक्षा की दृष्टि से सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही नल जल योजना के तहत अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का भी निर्देश दिया.

Nawada
Nawada
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 5:11 PM IST

नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसमें कोविड-19 महामारी से संबंधित आपदा के अलावा गर्मी के मौसम में संभावित आपदा से सुरक्षा के मद्देनजर विभागवार समीक्षा की गई. बैठक में गर्मी के कारण सुखाड़, आगलगी, पीने का पानी की कमी, लू जैसे आपदाओं से निपटने के लिए सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए.

डीएम ने पीएचईडी विभाग को लाॅकडाउन की स्थिति में मजदूरों को सुरक्षा की दृष्टि से सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही नल जल योजना के तहत अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का भी निर्देश दिया. वहीं उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बंद पड़े नलकूपों को शीघ्र चालू करें.

पीडब्लूडी, आरसीडी को निर्देश
यशपाल मीणा ने कार्यपालक अभियंता पीडब्लूडी, आरसीडी को निर्देश देते हुए कहा कि जिला, अनुमंडल एवं सभी पीएचसी स्वास्थ्य केन्द्रों का एप्रोच रोड ठीक रखें, ताकि एम्बुलेंस सेवा बाधित न हो. गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने में कोई परेशानी न हो. वहीं विद्यूत विभाग को निर्देश दिया गया कि कृषि कार्य के लिए बिजली की आपूर्ति निर्वाध रूप से करते रहें. नल जल योजना के सभी स्थलों पर विद्युत आपूर्ति निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया गया.

स्वास्थ्य विभाग को निर्देश
डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि संभावित जापानी इंसेफलाइटिस की सुरक्षा हेतु पूर्व तैयारी करें. पीएचसी स्तर पर दवा की उपलब्धता को सुनिश्चित करें. साथ ही ब्लिचिंग पाउडर, ऑक्सीजन सलेंडर, डाॅक्टर्स की प्रतिनियुक्ति, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा.

नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसमें कोविड-19 महामारी से संबंधित आपदा के अलावा गर्मी के मौसम में संभावित आपदा से सुरक्षा के मद्देनजर विभागवार समीक्षा की गई. बैठक में गर्मी के कारण सुखाड़, आगलगी, पीने का पानी की कमी, लू जैसे आपदाओं से निपटने के लिए सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए.

डीएम ने पीएचईडी विभाग को लाॅकडाउन की स्थिति में मजदूरों को सुरक्षा की दृष्टि से सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही नल जल योजना के तहत अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का भी निर्देश दिया. वहीं उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बंद पड़े नलकूपों को शीघ्र चालू करें.

पीडब्लूडी, आरसीडी को निर्देश
यशपाल मीणा ने कार्यपालक अभियंता पीडब्लूडी, आरसीडी को निर्देश देते हुए कहा कि जिला, अनुमंडल एवं सभी पीएचसी स्वास्थ्य केन्द्रों का एप्रोच रोड ठीक रखें, ताकि एम्बुलेंस सेवा बाधित न हो. गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने में कोई परेशानी न हो. वहीं विद्यूत विभाग को निर्देश दिया गया कि कृषि कार्य के लिए बिजली की आपूर्ति निर्वाध रूप से करते रहें. नल जल योजना के सभी स्थलों पर विद्युत आपूर्ति निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया गया.

स्वास्थ्य विभाग को निर्देश
डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि संभावित जापानी इंसेफलाइटिस की सुरक्षा हेतु पूर्व तैयारी करें. पीएचसी स्तर पर दवा की उपलब्धता को सुनिश्चित करें. साथ ही ब्लिचिंग पाउडर, ऑक्सीजन सलेंडर, डाॅक्टर्स की प्रतिनियुक्ति, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.