नवादा: नवादा के डीएम यशपाल मीणा ने गुरुवार की दोपहर बिहार सरकार की अति महत्वाकांक्षी गंगाजल उद्भव योजना का निरीक्षण कर अधिकारियों को शीघ्र ही कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम यशपाल मीणा ने अधिकारियों की टीम के साथ जिले के सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाके नारदीगंज प्रखंड के मोतनाज़े गांव पहुंचकर योजना का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें...मुंगेर: आवास योजना के तहत भूमिहीन लाभुकों का बनेगा पक्का मकान
'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस योजना का क्रियान्वयन जनहित में जल्द चाह रहे हैं. जिसके लिए सभी अधिकारियों को दिन-रात एक कर काम करने की जरूरत है. हर हाल में समय सीमा के भीतर इस योजना का काम गुणवता पूर्ण तरीके से पूरा करें. ताकि जनहित में ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ दिया जा सके'.- यशपाल मीणा, डीएम
ये भी पढ़ें...मुंगेर: आवास योजना के तहत भूमिहीन लाभुकों का बनेगा पक्का मकान
डीएम ने तकनीकी अधिकारियों से योजना के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श कर उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए. इस अवसर पर उनके साथ नवादा के एसडीओ उमेश भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे.