नवादा: मौसम विभाग ने हीट स्ट्रोक(लू) को लेकर नवादा, गया, रोहतास और औरंगाबाद जिले के लिए हाई अलर्ट की घोषणा की है. जिसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. तत्काल लू से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर किये जाने वाले प्रयास की जानकारी देने के लिए डीएम यशपाल मीणा ने बुधवार को समाहरणालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, मौसम विभाग से हमें सूचना मिली है कि अगले 48 घंटे में नवादा में लू चलने की संभावना है.
डीएम ने कहा कि इसको देखते हुए हमने सभी पीएचसी के एमवाईसी को निर्देश दिए हैं कि वो अपने अस्पताल में लू से संबंधित सभी दवाइयां और पूर्ण व्यवस्थाएं कर लें. जिससे बाद में कोई परेशानी न हो. इसके अलावा डीएम ने सभी वरीय अधिकारियों को पीएचसी का निरीक्षण करने का भी आदेश दिया है.
सभी वरीय अधिकारी को PHC निरीक्षण का दिया आदेश
डीएम ने बताया कि हीट स्ट्रोक से लोगों को बचाने के लिए हमने दुकान खोलने के पुराने आदेश को संशोधित किया है. उन्होंने कहा कि अब दवाई की दुकान को छोड़कर सभी दुकानें अगले 48 घंटे यानी दो दिनों तक सुबह 7 से 12 बजे तक ही खुली रहेंगी. इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. डीएम ने लू अलर्ट को देखते हुए सभी जिलेवासियों से घर से बाहर न निकलने की अपील है. साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी या अन्य तरह के पेय पदार्थ लेने को कहा है ताकि लू से बचा जा सके.
2 दिनों तक रहेगा भीषण गर्मी का प्रकोप
बात दें कि मौसम विभाग के अनुसार पिछले 2 दिनों तक भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि दो दिन बाद बारिश की भी संभावनाएं बनी हुई हैं. वहीं, मौसम का पारा दिनों दिन चढ़ता जा रहा है.