नवादा : बिहार के नवादा में घर में घुसकर देर रात एक युवक को गोली मारी गई. उसकी हालत गंभीर है और उसे पावापुरी के विम्स अस्पताल में रेफर किया गया है. युवक का नाम नीतीश कुमार है और वो रंजीत डोम का पुत्र है. अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि आरोपी मनीष सिंह ने युवक को गोली क्यों मारी. मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव का है.
''खाना खाने के बाद नीतीश सोया हुआ था, उसी दौरान मनीष सिंह ने आकर उसे गोली मार दी, और मौके से फरार हो गया. मनीष ने गोली क्यों मारी ये मुझे नहीं पता, इसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. घर में आया और नीतीश को उठाकर गोली मार दिया.''- रूदल मलिक, जख्मी के परिजन
नवादा में युवक को मारी गोली : परिजनों ने बताया कि रात में खाना खाकर नीतीश सोने चला गया. तभी देर रात में मनीष आया और उसे उठाकर कंधे के पिछले हिस्से में गोली मार दी. कुछ लोगों ने बताया कि नीतीश को गोली मार दी गई है. इसपर परिजन मौके पर पहुंचे तो वो खून से लथपथ था. उसे जख्मी हालत में नवादा लाया गया. जहां से पावापुर की विम्स में रेफर कर दिया गया. इधर सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है.
प्रेम प्रसंग का हो सकता है मामला : परिजन ने बताया कि आरोपी मनीष सिंह ने कुछ महीने पहले लव मैरिज किया था. गोली मारने के पीछे की वजह समझ में नहीं आ रही है. पुलिस भी पूरे मामले की जांच बारीकी से कर रही है. थाना प्रभारी पकबरावां ने बताया कि आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. अभी भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.
ये भी पढ़ें-