नवादाः बिहार के नवादा में मिर्जापुर रेलवे फाटक के पास बेखौफ अपराधियों ने राहगीर से बंदूक की नोक पर मोबाइल की छिनतई कर ली. इस दौरान युवक द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
राहगीर से मोबाइल की छिनतई: घायल युवक की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के बारा गांव के निवासी विंध्याल महतो का पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है. जख्मी युवक ने बताया कि छाय रोड से सब्जी लेकर नवीन नगर जा रहे थे, तभी तीन की संख्या में आए बदमाशों ने बंदूक दिखाकर मेरा मोबाइल छीन लिया. जिसका विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की गई. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
'मार्केट से घर जा रहे थे सब्जी लेकर उसी दौरान ये घटना हुई. तीन की संख्या में लोग थे. मेरा मोबाइल छिनने की कोशिश किए बोले कि मोबाइल दो नहीं तो फोड़ देंगे. मैनें विरोध किया तो बंदूक मारकर मेरा सिर फोड़ दिया और फिर मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गए"- पीड़ित युवक
दो दिन पहले ही बस में हुई थी लूटपाटः आपको बता दें कि दो दिन पहले भी नवादा में बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के साई मंदिर के निकट बेखौफ अपराधियों ने नवादा पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दी था. 10 की संख्या में अपराधियों के द्वारा बस में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. सभी बदमाश हथियार से लैस होकर बस में घुसे और फिर हथियार दिखाकर यात्रियों से मोबाइल, पैसा, सोने की चेन और कान बाली लूट कर फरार हो गए. घटना भोर के समय 3:30 में हुई थी.
ये भी पढ़ें: Robbery in Nawada: हथियार की नोक पर बस यात्रियों से लूटपाट, गहना छीनने के दौरान काटा कान, पुलिस ने नहीं उठाया फोन