नवादा: बिहार के नवादा में आत्महत्या का मामला सामने आया है. महिला का शव कमरे में संदिग्ध हालत में मिला है. ससुराल वाले शव को छोड़कर घर से फरार हो गये हैं. घटना सिरदला थानाक्षेत्र के लौंद गांव की है. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Nawada Crime News: नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों का आरोप- पति ने मार डाला
नवादा में महिला की मौत : मृतक महिला की पहचान प्रवीण कुमार की पत्नी पूजा कुमारी के रूप में की गई है. मृतका पूजा के मामा रघु बिगहा निवासी रामऔतार प्रसाद और चाचा मरुई निवासी पंकज प्रसाद ने बताया कि रोह थानाक्षेत्र के मरुई गांव से पूजा की शादी सिरदला थानाक्षेत्र के लौंद गांव में सात वर्ष पूर्व धूमधाम से हुई थी. विवाह के बाद से ससुरालवाले दहेज के लिए मृतका को परेशान कर रहे थे. आज ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी.
संदिग्ध हालत नें शव बरामद: सिरदला थानाध्यक्ष सरोज कुमार को सूचना मिलते ही दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. ससुरालवालों ने मृतका के शव को रूम के बेड पर सुलाकर सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गये. वहीं मृतका के 6 वर्षीय पुत्र को भी ससुराल वाले लेकर फरार हैं.
दो दिन पूर्व भांजे की जयपुर में हुई थी मौत : स्थानीय लोगों की माने तो यह घटना संदिग्ध लग रहा है. बताया गया है कि दो दिन पूर्व लड़के के भांजे ने राजस्थान के जयपुर में आत्महत्या कर ली थी. जिसका शव घर आने वाला था. अब ऐसे में घर की बहू का फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेना संदिग्ध लग रहा है. वहीं मृतका के ससुर तिलक माहतो ने कहा कि हत्या का आरोप गलत है. पुलिस जांच पड़ताल करेगी तो पता चल जाएगा. बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.