नवादा: बिहार के नवादा में ठगी का मामला सामने आया है. उचक्का महिला को झांसा देकर लाखों रुपये रुपए जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गया. इसके बाद महिला रोती बिलखती हुई पुलिस से शिकायत की है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. घटना जिले के हिसुआ बाजार मेन रोड की है. दो ठग ने खुद को साक्षात काली माता का रूप बताकर महिला से ठग कर फरार हो गया. पीड़ित महिला ने हिसुआ थाना जाकर शिकायत की है.
नवादा में महिला से ठगी: पीड़िता शारदा देवी ने बताया कि खुद को हरिद्वार से आए पंडित बताकर दो ठगों ने ठगी की. ठग ने कहा कि आपके बेटे की मौत हो गई. उसमें आपके अंदर दोष है. जिसके कारण आपके घर परेशानी है. ठगों ने महिला को अपने साथ 80 कदम साथ चलने को बोला. उतना बोलते ही शारदा देवी से ठगों ने कपूर मंगाया और 80 कदम अपने पीछे-पीछे चलने को कहा. पैदल चलते महिला को सामुदायिक अस्पताल के पास लेकर चला गया.
चेहरे पर फूंक मारते ही गायब हो गये ठग: महिला ने कहा कि वहां पहुंचने के बाद मेरे चेहरे पर फूंक लगाई. फूंक लगा कर मेरा जेवर खुलवाये और चार कदम पीछे मुड़कर चलने को कहा. जैसे ही मैं चार कदम चली दो वहां से अचानक से गायब हो गया. काफी खोजबीन की लेकिन दोनों का पता नहीं चला. पीड़ित महिला ने कहा ठगों ने मेरा कान का जेवर ,सोने की चेन और सोने की अंगूठी तथा नगदी भी साथ लेकर गायब हो गये.
"दो ठगाें ने महिला से ठगी की है. खुद को हरिद्वार का पंडित बता कर महिला के सारे जेवर लेकर फरार हो गये. आवेदन लिया गया है. इस बाबत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है". -मोहन कुमार, हिसुआ थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें-
बिहार से हरियाणा पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी