नवादा : बिहार के नवादा से युवक को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर सोना-चांदी के आभूषण साफ करने के दौरान सोने की हेराफेरी करने का आरोप है. इस शख्स को पकड़ने के लिए पिछले एक सप्ताह से उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी नवादा में टिके हुए थे और उसके लिए जाल बिछा रहे थे. इसके बाद अभियुक्त को नगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम मोहल्ले से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए हैं.
ये भी पढ़ें : Nawada Crime News: दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, झांसे में लेकर बना लेता फिंगर प्रिंट फिर खाते से उड़ाता पैसा
आभूषण साफ करने के दौरान कम कर देता था सोना : उत्तराखंड से पहुंची पुलिस के सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने कहा कि युवक ने अपना पता झारखंड का दिया था. उसका नाम पवन सोनी है. वह उत्तराखंड में सोने के आभूषण साफ करने का करता था. उस पर आरोप है कि वह सोने की सफाई करने के दौरान वह आभूषण से सोने की मात्रा कम कर देता है. ऐसी ही एक प्राथमिकी उसके खिलाफ उत्तराखंड में भी दर्ज की गई थी. कृपाल सिंह ने कहा कि इसी मामले में कोर्ट का वारंट निकलने के बाद भी वह नौ महीने से फरार था.
"युवक पर धोखाधड़ी में सोना हेराफेरी करने का आरोप है. कोर्ट की वारंट निकालने के बाद भी 9 महीना से युवक फरार चल रहा है. उसने वहां अपना पता झारखंड का दिया था और नवादा में छुपकर रह रहा था."- कृपाल सिंह, एएसआई, उत्तराखंड पुलिस
उत्तराखंड में होगी विशेष पूछताछ : कृपाल सिंह ने कहा कि युवक के खोजबीन करते हुए जैसे ही नवादा का लोकेशन मिला, तुरंत नवादा के नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह से संपर्क किया गया. इन्होंने इस युवक को पकड़वाने में काफी मदद की. इनके सहयोग के कारण ही बिहार और उत्तराखंड पुलिस ने एक साथ मिलकर छापामारी की और युवक की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. हमलोग युवक पवन सोनी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रहे हैं. विशेष पूछताछ उत्तराखंड में की जाएगी.