नवादा: बिहार के नवादा में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मामला रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत के समेकित जांच चौकी का है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो 72 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके अलावा 23 शराबियों को पकड़ दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया.
ये भी पढ़ें: Nawada Crime News: हिसुआ-गया पथ पर बोलेरो से बरामद की गयी देसी शराब, कारोबारी फरार
नवादा में कार से शराब बरामद: गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर की पहचान नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के अटारी गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार व कौआकोल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी दिनेश महतो के 22 वर्षीय पुत्र मुरारी कुमार के रूप में हुई है. दरअसल, समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम एसआई पिंटू कुमार के अगुवाई में वाहनों की सघन जांच की जा रही थी. तभी झारखण्ड की ओर से आ रही एक लग्जरी कार को जांच के लिए रोका गया.
वाहन जांच में 23 शराबी धराये: जांच के दौरान लग्जरी कार से विभिन्न विदेशा ब्रॉंड के 750 एमएल वाले 72 बोतल शराब बरामद किये गये. वहीं एसआई ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसके अलावा विभिन्न लग्जरी कारों एवं यात्री वाहनों की जांच में कुल 23 व्यक्तियों को शराब के नशे में झूमते हुए पकड़े गये. जिसे बाद उत्पाद अधिनियम के तहत दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया. जहां जुर्माने की राशि वसूलने के बाद उन्हे छोड़ दिया गया.
"वाहन जांच के दौरान कार से 750 एमएल वाले 72 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया गया है. दोनों तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि 23 शराबियों से जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया." -पिंटू कुमार, एसआई