नवादा: बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के माफी गली में चोरी की घटना हुई है. चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाते हुए 15 लाख मूल्य के जेवरात समेत दो लाख रुपये नकदी चुराकर भाग गए. माफी गली निवासी मुकेश कुमार ने घटना को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें- बंद मकान में लाखों की चोरी, पड़ोसियों को भी नहीं लगी भनक
वारिसलीगंज में बंद पड़े मकान में चोरी: पीड़ित ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि 20 अगस्त की रात वह परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से बाहर गए हुए थे. 21 अगस्त की सुबह लौट कर आया, तो देखा घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. कमरे का ताला टूटा हुआ था और कमरे के अंदर रखा 15 लाख मूल्य सोने का जेवरात और दो लाख नकदी गायब था.
चोरों ने घर से उड़ाए लाखों के जेवरात: बताया गया कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला सही सलामत लगा हुआ था. संभव है चोर छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश किया और आराम से कमरे के अंदर रखा गोदरेज और बक्सा से जेवरात व नकदी लेकर चंपत हो गये. पीड़ित की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
लगातार हो रही है चोरी की वारदात: बता दें कि पिछले एक महीना से शहर में चोरों का आतंक बढ़ गया है. कुछ दिन पहले लगातार चार छोटे-छोटे गुमटी नुमा दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. पांच दिन पहले ठेरा निवासी आर्मी जवान के बंद घर को दो चोरों ने खंगाल दिया. दोनों चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है. वारिसलीगंज क्षेत्र में चोरों की सक्रियता से गृह स्वामियों के रातों की नींद खराब हो रही है.