ETV Bharat / state

Theft In Nawada: नवादा में थाने से महज 500 मीटर पर दो मकानों में चोरी, मोबाइल लैपटॉप समेत नगदी ले भागे चोर - नवादा में दो मकानों में चोरी

नवादा में एक ही दिन में दो मकानों में चोरी की घटना सामने आई है. हिसुआ थाना के पीछे महज 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने घटना का अंजाम दिया है. घर से मोबाइल, लैपटॉप समेत नगदी लेकर चोर भाग निकले हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में दो घरों में चोरी
नवादा में दो घरों में चोरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 1:38 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के पांचू गढ़ व बभन टोली में रविवार की रात्रि दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. जहां जेवर, मोबाईल, लैपटॉप, आवश्क कागजात और नगदी की चोरी की गई है. हिसुआ पांचू गढ़ देवी स्थान निवासी मंजू कुमारी ने बताया कि उनके घर से चोरों ने डेढ़ लाख रुपये के जेवर, 30 हजार रुपये, एंड्राइड मोबाइल और अन्य समान चोरी कर लिया है.

पढ़ें-नवादा में बैंक मैनेजर की बाइक चुरा ले गए चोर, घटनाक्रम CCTV में कैद

"घटना की जानकारी हमें सुबह में मिली जब देखा कि मेरा मोबाइल नहीं है. घर के बक्से खुले थे और समान बिखरा पड़ा था. मैं अपने जेवर पहनकर मायके गयी थी और गुरुवार को लौटी थी. भाई ने मुझे 20 हजार रुपया दिया था और मेरे पति ने ठीकेदार से 10 हजार रुपया लिया था वो और घर में रखा एक मोबाइल भी चोरी हुआ है."-मंजू कुमारी, पीड़िता

नवादा के दो मकानों में चोरी: वहीं हिसुआ पांचू गढ़ बभनटोली निवासी महिला कंचन कुमारी ने बताया कि उनके घर से भी चोर दो एंड्राइड मोबाइल, एक लैपटॉप, पर्श में रखे 5 हजार रुपए और एटीएम, पैनकार्ड आदि चोरी कर भागे हैं. महिला ने कहा सुबह चार बजे जब उसकी नींद खुली तो उसने समय जानने के लिए मोबाइल खोजा तो नहीं मिला, जिसके बाद उसे चोरी की घटना का पता चला. बता दें कि पीड़ित ने अभी लिखित आवेदन नहीं दिया है.

"सुबह जब मैं उठी तो मेरे दोनों मोबाइल गायब थे, उसके बाद लैपटॉप भी गायब पाया गया. खूंटी में टंगा मेरा पर्श था जिसमें 5 हजार रुपए थे. पैसा निकालकर पर्श को चोरों ने फेंक दिया था. चोरी की सूचना फोन पर हिसुआ थाना को दी गई है."- कंचन कुमारी, पीड़िता

थाने से महज 500 मीटर पर दो घरों में चोरी: चोरी की घटना से पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने हिसुआ थाने की पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने कहा हिसुआ थाना के पीछे महज 500 मीटर की दूरी पर दो घरों में चोरी कर चोर आराम से निकल जाते हैं और पुलिस चैन की नींद लेते रहती है. पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

नवादा: बिहार के नवादा में चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के पांचू गढ़ व बभन टोली में रविवार की रात्रि दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. जहां जेवर, मोबाईल, लैपटॉप, आवश्क कागजात और नगदी की चोरी की गई है. हिसुआ पांचू गढ़ देवी स्थान निवासी मंजू कुमारी ने बताया कि उनके घर से चोरों ने डेढ़ लाख रुपये के जेवर, 30 हजार रुपये, एंड्राइड मोबाइल और अन्य समान चोरी कर लिया है.

पढ़ें-नवादा में बैंक मैनेजर की बाइक चुरा ले गए चोर, घटनाक्रम CCTV में कैद

"घटना की जानकारी हमें सुबह में मिली जब देखा कि मेरा मोबाइल नहीं है. घर के बक्से खुले थे और समान बिखरा पड़ा था. मैं अपने जेवर पहनकर मायके गयी थी और गुरुवार को लौटी थी. भाई ने मुझे 20 हजार रुपया दिया था और मेरे पति ने ठीकेदार से 10 हजार रुपया लिया था वो और घर में रखा एक मोबाइल भी चोरी हुआ है."-मंजू कुमारी, पीड़िता

नवादा के दो मकानों में चोरी: वहीं हिसुआ पांचू गढ़ बभनटोली निवासी महिला कंचन कुमारी ने बताया कि उनके घर से भी चोर दो एंड्राइड मोबाइल, एक लैपटॉप, पर्श में रखे 5 हजार रुपए और एटीएम, पैनकार्ड आदि चोरी कर भागे हैं. महिला ने कहा सुबह चार बजे जब उसकी नींद खुली तो उसने समय जानने के लिए मोबाइल खोजा तो नहीं मिला, जिसके बाद उसे चोरी की घटना का पता चला. बता दें कि पीड़ित ने अभी लिखित आवेदन नहीं दिया है.

"सुबह जब मैं उठी तो मेरे दोनों मोबाइल गायब थे, उसके बाद लैपटॉप भी गायब पाया गया. खूंटी में टंगा मेरा पर्श था जिसमें 5 हजार रुपए थे. पैसा निकालकर पर्श को चोरों ने फेंक दिया था. चोरी की सूचना फोन पर हिसुआ थाना को दी गई है."- कंचन कुमारी, पीड़िता

थाने से महज 500 मीटर पर दो घरों में चोरी: चोरी की घटना से पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने हिसुआ थाने की पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने कहा हिसुआ थाना के पीछे महज 500 मीटर की दूरी पर दो घरों में चोरी कर चोर आराम से निकल जाते हैं और पुलिस चैन की नींद लेते रहती है. पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.