ETV Bharat / state

नवादा में निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर सब इंस्पेक्टर, रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार

SI Arrested In Bribe Case In Nawada: नवादा में निगरानी विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है. टीम ने एक पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है. जिले के हिसुआ थाना में पदस्थापित दारोगा को 21 हजार रुपए का नजराना लेते हुए पकड़ा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 4:33 PM IST

नवादा: बिहार में एक बार फिर से रिश्वतखोरी का खेल तेजी से चलने लगा है. इस बीच नवादा में गुरुवार को निगरानी विभाग की टीम ने एक रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को रंगे हाथों धर दबोचा है. निगरानी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. फिलहाल रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है.

हिसुआ थाना में था पदस्थापित: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हिसुआ थाना में पदस्थापित एक रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को निगरानी ने रंगे हाथों धर दबोचा है. घूसखोर सब इंस्पेक्टर निगरानी के हाथों उस वक्त चढ़ा जब वह रिश्वत ले रहा था. बताया जा रहा कि हिसुआ थाना में पदस्थापित दारोगा को 21 हजार रुपए का नजराना लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी: बताया जा रहा कि बिहार निगरानी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की है. पुलिस की वर्दी को कलंकित कर नजराना लेते उसे गिरफ्तार किया है. थाने में दर्ज एक केस को मैनेज करने के नाम पर यह नजराना लिया जा रहा था.

निगरानी विभाग को लगातार मिल रही थी शिकायत: बता दें कि गिरफ्तार घूसखोर दारोगा का नाम राजेश कुमार है. जिसकी शिकायत लगातार निगरानी को मिल रही थी. निगरानी विभाग की टीम द्वारा उसे गिरफ्तार पटना ले जाया गया और नगदी भी जब्त कर लिया गया है. घटना के बाद हिसुआ थाना में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

20 हजार रुपए की घूस ले रहा था ASI: बता दें कि पिछले महीने भी बांका में एक एएसआई घूस लेते निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ गया. जिले के चांदन थाना में क्षेत्र में ये कार्रवाई हुई थी. जहां एएसआई मनोज पासवान किसी केस में मदद के नाम पर किसी शख्स से घूस मांग रहा था. इसकी शिकायत निगरानी विभाग को की गई. निगरानी विभाग ने इस मामले को जांच में सही पाया. जिसके बाद उसे 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया.

इसे भी पढ़े- Banka Crime : 20 हजार रुपए की घूस ले रहा था ASI.. निगरानी की टीम उठाकर ले गई, थानाध्यक्ष को भनक तक नहीं

नवादा: बिहार में एक बार फिर से रिश्वतखोरी का खेल तेजी से चलने लगा है. इस बीच नवादा में गुरुवार को निगरानी विभाग की टीम ने एक रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को रंगे हाथों धर दबोचा है. निगरानी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. फिलहाल रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है.

हिसुआ थाना में था पदस्थापित: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हिसुआ थाना में पदस्थापित एक रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को निगरानी ने रंगे हाथों धर दबोचा है. घूसखोर सब इंस्पेक्टर निगरानी के हाथों उस वक्त चढ़ा जब वह रिश्वत ले रहा था. बताया जा रहा कि हिसुआ थाना में पदस्थापित दारोगा को 21 हजार रुपए का नजराना लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी: बताया जा रहा कि बिहार निगरानी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की है. पुलिस की वर्दी को कलंकित कर नजराना लेते उसे गिरफ्तार किया है. थाने में दर्ज एक केस को मैनेज करने के नाम पर यह नजराना लिया जा रहा था.

निगरानी विभाग को लगातार मिल रही थी शिकायत: बता दें कि गिरफ्तार घूसखोर दारोगा का नाम राजेश कुमार है. जिसकी शिकायत लगातार निगरानी को मिल रही थी. निगरानी विभाग की टीम द्वारा उसे गिरफ्तार पटना ले जाया गया और नगदी भी जब्त कर लिया गया है. घटना के बाद हिसुआ थाना में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

20 हजार रुपए की घूस ले रहा था ASI: बता दें कि पिछले महीने भी बांका में एक एएसआई घूस लेते निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ गया. जिले के चांदन थाना में क्षेत्र में ये कार्रवाई हुई थी. जहां एएसआई मनोज पासवान किसी केस में मदद के नाम पर किसी शख्स से घूस मांग रहा था. इसकी शिकायत निगरानी विभाग को की गई. निगरानी विभाग ने इस मामले को जांच में सही पाया. जिसके बाद उसे 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया.

इसे भी पढ़े- Banka Crime : 20 हजार रुपए की घूस ले रहा था ASI.. निगरानी की टीम उठाकर ले गई, थानाध्यक्ष को भनक तक नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.