नवादा: बिहार के नवादा में गुरुवार को सीएसपी कर्मचारी को लूटपाट हुई. लूटपाट के दौरान एक बदमाश के हाथों दूसरे अपराधी की गोलीबारी में मौत हो गई. घटना गुरुवार की देर शाम की है. इस गोलीबारी की घटना में एक बदमाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं सीएसपी संचालक कर्मचारी घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: Nawada News: होमगार्ड जवान से 2 लाख रुपये की लूट, झपट्टा मार गिरोह ने उड़ाया पैसों से भरा झोला
नवादा में बदमाश की मौत: बताया जाता है कि गुरुवार की देर संध्या महापुर गांव स्थित पीएनबी बैंक से 3.50 लाख रुपये की निकासी कर लौट रहे सीएसपी कर्मी नन्दलाल दास पर कदहर-करमाटांड़ पथ पर चिमनी भट्ठा के पास पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने अचानक बाइक रुकवाकर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें एक गोली सीएसपी कर्मी के कंधे से टकराते हुए दूसरे बदमाश के कनपट्टी में घुस गई. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
"पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी की मौजूदगी में शव की तालाशी ली गई. इस दरम्यान मृतक युवक के पॉकेट से दो जिंदा कारतूस मिले, जबकि घटनास्थल पर पड़े मृतक के शव के पास से एक जिंदा कारतूस, दो देसी कट्टा और एक खोखा बरामद किया गया." - राजेश कुमार, थानाध्यक्ष
जांच में जुटी पुलिस: थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक लोडेड देसी कट्टा और एक कारतूस का खोखा पुलिस ने शव के पास बरामद किया है. वहीं कुछ दूरी पर एक और देसी कट्टा मिला है. आशंका जताई जा रही है बरामद दूसरा देसी कट्टा घटना को अंजाम देने वाला अपराधी का है. मृतक युवक की पहचान जमुई जिले के चन्द्रदीप थाना के कोदवरिया पंचायत के खड़गपुर गांव निवासी चांदो यादव के पुत्र 32 वर्षाय आशीष कुमार यादव के रूप में की गई.
कौवाकोल थाने में केस दर्ज: बता दें कि गुरुवार को हुए इस घटना की प्राथमिकी कौआकोल थाना में दर्ज कर ली गई है. थानाध्यक्ष के अनुसार गोलीबारी में बदमाश के गोली से घायल सीएसपी कर्मचारी व पाली गांव निवासी नन्दलाल दास के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस हर स्तर से अनुसंधान में जुट गई है.
पोस्टमार्टम के दौरान पॉकेट से मिला दो कारतूस: बताया जाता है कि पोस्टमार्टम के दौरान बदमाश के पॉकेट से दो कारतूस बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के स्वजन को सौंप दिया गया. मृतक के स्वजन शव को अपने गांव खड़गपुर लेते चले गए. वहीं गोलीबारी की घटना में घायल सीएसपी कर्मी नन्दलाल दास उर्फ नन्दू का सदर अस्पताल नवादा में इलाज चल रहा है. जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.