नवादा: नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर मारपीट और जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने ससुराल वालों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
नवादा में विवाहिता की मौत: दरअसल यह पूरा मामला नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के कानूनगो बिगहा गांव का है. जहां एक विवाहिता के साथ मारपीट कर जहर देने का मामला सामने आया है. यह आरोप अहमदी ग्राम निवासी मृतका पुष्पा देवी उर्फ टुल्ली के पिता प्रमोद यादव ने लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने ससुराल वालों को पूछताछ के लिए अपने हिरासत में ले लिया. ससुराल वालों की मानें तो उनका कहना है कि महिला ने खुद जहर खाकर आत्महत्या की है.
'हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश': विवाहिता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पुष्पा देवी उर्फ टुल्ली की शादी नवादा के कानूनगो बिगहा निवासी सतेंद्र कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उनकी बेटी के साथ ससुराल वाले मारपीट और प्रताड़ित किया करते थे. आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने पुष्पा के खाने में जहर देकर हत्या की और फिर उसे आत्महत्या साबित करने के लिए झूठमूठ पटना इलाज के लिए ले गए. और फिर इन्हें फोन कर मौत की सूचना दी.
पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी: इधर सिरदला थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतका की मौत जहर खाने से हुई है, लेकिन यह हत्या है या आत्महत्या अनुसंधान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा.
"मृतका पुष्पा देवी उर्फ टुल्ली के पिता प्रमोद यादव के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. मृतका की मौत जहर खाने से हुई है. लेकिन यह हत्या है या आत्महत्या अनुसंधान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है."- सरोज कुमार, थानाध्यक्ष