ETV Bharat / state

नवादा में मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने से किया था मना, विरोध में ईंट-पत्थर से किया हमला - अश्लील गाना को लेकर मारपीट

Clash between two parties in Nawada नवादा में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में हिंसक झड़प हुई. दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चले. बताया जाता है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने से मना करने के विरोध में यह घटना हुई है. पढ़ें, विस्तार से.

नवादा पुलिस.
नवादा पुलिस.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 6:43 PM IST

नवादा
नवादा पुलिस.

नवादा: बिहार के नवादा में मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने से रोकने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चले. पूरा गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला को शांत कराया.

क्या था मामला: बताया जा रहा है कि जुलूस जब दूसरे वर्ग के लोगों के क्षेत्र में गया तब डीजे पर अश्लील गाना बजाया गया. जिसका टोला के लोगों ने विरोध किया. उस दिन भी हल्की झड़प हुई थी, लेकिन फिर मामला शांत हो गया था. हालांकि, गाना बजाने से रोकने पर पूजा करने वाले लोगों ने इसे अपनी नाक का सवाल बना लिया था. बताया जा रहा है कि, प्लानिंग की गई थी. शुक्रवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने घरों पर ईंट-पत्थर से आक्रमण कर दिया. बचाव में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी ईंट-पत्थर चलाए.

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कियाः घटना के दौरान गोलीबारी होने की बात कही जा रही है. इस घटना में पूजा समिति के पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों की एक बोलोरो, दो टोटो और एक ट्रैक्टर को ईंट-पत्थर से चूर-चूर कर देने की सूचना मिली है. नवादा पुलिस अधीक्षक ने प्रेस प्रेस विज्ञप विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नारदीगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कवारा में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा है. पथराव किया जा रहा है. मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर लिया.

गोलीबारी के साक्ष्य नहींः एसपी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिक दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गोलीबारी का कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है. दोनों पक्षों से गोलीबारी किए जाने की बात तथ्यहीन है.

इसे भी पढ़ेंः नवादा में बंदूक की नोक पर मोबाइल की छिनतई, विरोध करने पर युवक का फोड़ा सिर

इसे भी पढ़ेंः Nawada Crime News: बैंक क्लर्क के खाली घर में चोरों ने हाथ किया साफ, पड़ोसियों के घरों को बाहर से कर दिया था बंद

नवादा
नवादा पुलिस.

नवादा: बिहार के नवादा में मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने से रोकने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चले. पूरा गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला को शांत कराया.

क्या था मामला: बताया जा रहा है कि जुलूस जब दूसरे वर्ग के लोगों के क्षेत्र में गया तब डीजे पर अश्लील गाना बजाया गया. जिसका टोला के लोगों ने विरोध किया. उस दिन भी हल्की झड़प हुई थी, लेकिन फिर मामला शांत हो गया था. हालांकि, गाना बजाने से रोकने पर पूजा करने वाले लोगों ने इसे अपनी नाक का सवाल बना लिया था. बताया जा रहा है कि, प्लानिंग की गई थी. शुक्रवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने घरों पर ईंट-पत्थर से आक्रमण कर दिया. बचाव में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी ईंट-पत्थर चलाए.

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कियाः घटना के दौरान गोलीबारी होने की बात कही जा रही है. इस घटना में पूजा समिति के पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों की एक बोलोरो, दो टोटो और एक ट्रैक्टर को ईंट-पत्थर से चूर-चूर कर देने की सूचना मिली है. नवादा पुलिस अधीक्षक ने प्रेस प्रेस विज्ञप विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नारदीगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कवारा में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा है. पथराव किया जा रहा है. मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर लिया.

गोलीबारी के साक्ष्य नहींः एसपी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिक दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गोलीबारी का कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है. दोनों पक्षों से गोलीबारी किए जाने की बात तथ्यहीन है.

इसे भी पढ़ेंः नवादा में बंदूक की नोक पर मोबाइल की छिनतई, विरोध करने पर युवक का फोड़ा सिर

इसे भी पढ़ेंः Nawada Crime News: बैंक क्लर्क के खाली घर में चोरों ने हाथ किया साफ, पड़ोसियों के घरों को बाहर से कर दिया था बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.