नवादा: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL Auction 2022) के पहले दिन मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ खर्च कर ईशान किशन को अपनी टीम से जोड़े रखा. वे इस मेगा ऑक्शन के अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी (Ishan Kishan most expensive IPL player) बन गए हैं. इस खबर से क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं. क्रिकेटर ईशान किशन के नवादा स्थित पैतृक घर पर भी खुशी का माहौल है. ईशान की दादी पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर सावित्री शर्मा खुशी से झूम उठीं.
उन्होंने कहा कि पोते की सफलता पर गर्व है. लगातार बेहतर खेल का प्रदर्शन कर ईशान ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. वह इंडियन टीम के लिए भी कीमती साबित होंगे. दादी ने कहा कि उनका पोता बड़ा मुकाम हासिल करेगा. इधर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और ईशान किशन के करीबी लोगों ने ईशान किशन की सफलता पर मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की और पटाखे फोड़े.
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2022: सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन, मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदा
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख रुपए देकर ईशान किशन को अपनी टीम के साथ बरकरार रखा है. यह मुंबई इंडियंस की आईपीएल नीलामी में सबसे बड़ी बोली है. इससे पहले उन्होंने 2011 में रोहित शर्मा को 9.25 करोड़ में टीम से जोड़ा था. ईशान किशन आईपीएल 2022 की नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2022: कामयाबी पर ईशान किशन के माता पिता खुश, कहा- 'क्रिकेट पर रखें सारा फोकस'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP