ETV Bharat / state

नवादा: विभिन्न मांगों को लेकर संविदा कर्मियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन - Contract worker protest in nawada

नवादा में विभिन्न मांगों को लेकर संविदा कर्मियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा है. उनका मांग पूरी नहीं करने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

nawada
संविदाकर्मियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 6:26 PM IST

नवादा: जिले के सभी संविदाकर्मी ने अपनी विभिन्न मांग को लेकर हिसुआ विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल बिहार सरकार को ज्ञापन सौंपा है. विधायक ने यह आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री बिहार सरकार को सौंपेंगे.

इसके बाद जिले के सभी आवास कर्मियों ने ग्रामीण विकास विभाग बिहार के पत्रांक 284967 और दिनांक 2/9/2020 के प्रति को जलाया. यह पत्र सरकार के विशेष सचिव राहुल रंजन महिवाल की तरफ से निकाला गया था. जिसमें आवास कर्मियों के स्पष्टीकरण हड़ताल को गलत ठहराया गया है.

कर्मियों ने दी चेतावनी
सरकार के इस फैसले के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया और नाराजगी जताते हुए कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार हमारी मुख्य मांगों को नहीं मानती है, तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा. सभी संविदा कर्मी जो बिहार में कार्यरत हैं, वो संगठित होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे.

सभी कार्यों का बहिष्कार
कर्मियों ने कहा कि सरकार के सभी कार्यों का बहिष्कार पुरजोर तरीके से करेंगे. हम लोगों की सरकार से यही मांग है कि हम लोगों के सेवा को अविलंब स्थाई किया जाए. सरकार की ओर से मिलने वाले सभी सुविधाएं, जो एक सरकारी सेवक को मिलती है, वो दिया जाए.

निराधार है कमिटी की रिपोर्ट
बता दें विगत एक वर्ष पूर्व चौधरी कमिटी ने अपनी रिपोर्ट बिहार सरकार को संविदा कर्मियों के प्रति सौंपा है. लेकिन यह बहुत खेदजनक है कि उस चौधरी कमिटी में जो संविदा कर्मियों के भविष्य के लिए बनाया गया था, वह बिल्कुल निराधार है. इसमें संविदा कर्मियों के लिए कोई भी सकारात्मक पहलू को नहीं लिखा गया है.

इस कमिटी ने सिर्फ और सिर्फ सरकार के इशारे पर अपनी रिपोर्ट को सौंपी है. जिसके लिए हम सभी इसकी कठोर निंदा करते हैं. आवास कर्मियों को समय-समय पर मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है. कभी-कभी तो ऐसा हो जाता है कि 5-5 और 6-6 महीने के बाद मानदेय का भुगतान होता है.

एरियर का नहीं हुआ भुगतान
एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक हम लोगों के एरियर का भुगतान नहीं किया गया है, जो घोर निंदनीय है. कर्मियों ने कहा कि सरकार यह सुन ले कि यदि हम सभी आवास कर्मियों को स्थायीकरण की मुख्यधारा से नहीं जोड़ा गया तो, यह हड़ताल आने वाले समय में काफी उग्र रूप लेगा.

हम सभी संविदा कर्मी सरकार के सभी विभागों के सभी महत्वपूर्ण कार्यों का बहिष्कार करेंगे. मोर्चा का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार, सचिव मनीष कुमार, जिला संयोजक अनुज कुमार, कोषाध्यक्ष अमरजीत कुमार, नवीन कुमार, बिजली कुमार और यशवंत कुमार आदि उपस्थित रहे.

नवादा: जिले के सभी संविदाकर्मी ने अपनी विभिन्न मांग को लेकर हिसुआ विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल बिहार सरकार को ज्ञापन सौंपा है. विधायक ने यह आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री बिहार सरकार को सौंपेंगे.

इसके बाद जिले के सभी आवास कर्मियों ने ग्रामीण विकास विभाग बिहार के पत्रांक 284967 और दिनांक 2/9/2020 के प्रति को जलाया. यह पत्र सरकार के विशेष सचिव राहुल रंजन महिवाल की तरफ से निकाला गया था. जिसमें आवास कर्मियों के स्पष्टीकरण हड़ताल को गलत ठहराया गया है.

कर्मियों ने दी चेतावनी
सरकार के इस फैसले के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया और नाराजगी जताते हुए कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार हमारी मुख्य मांगों को नहीं मानती है, तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा. सभी संविदा कर्मी जो बिहार में कार्यरत हैं, वो संगठित होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे.

सभी कार्यों का बहिष्कार
कर्मियों ने कहा कि सरकार के सभी कार्यों का बहिष्कार पुरजोर तरीके से करेंगे. हम लोगों की सरकार से यही मांग है कि हम लोगों के सेवा को अविलंब स्थाई किया जाए. सरकार की ओर से मिलने वाले सभी सुविधाएं, जो एक सरकारी सेवक को मिलती है, वो दिया जाए.

निराधार है कमिटी की रिपोर्ट
बता दें विगत एक वर्ष पूर्व चौधरी कमिटी ने अपनी रिपोर्ट बिहार सरकार को संविदा कर्मियों के प्रति सौंपा है. लेकिन यह बहुत खेदजनक है कि उस चौधरी कमिटी में जो संविदा कर्मियों के भविष्य के लिए बनाया गया था, वह बिल्कुल निराधार है. इसमें संविदा कर्मियों के लिए कोई भी सकारात्मक पहलू को नहीं लिखा गया है.

इस कमिटी ने सिर्फ और सिर्फ सरकार के इशारे पर अपनी रिपोर्ट को सौंपी है. जिसके लिए हम सभी इसकी कठोर निंदा करते हैं. आवास कर्मियों को समय-समय पर मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है. कभी-कभी तो ऐसा हो जाता है कि 5-5 और 6-6 महीने के बाद मानदेय का भुगतान होता है.

एरियर का नहीं हुआ भुगतान
एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक हम लोगों के एरियर का भुगतान नहीं किया गया है, जो घोर निंदनीय है. कर्मियों ने कहा कि सरकार यह सुन ले कि यदि हम सभी आवास कर्मियों को स्थायीकरण की मुख्यधारा से नहीं जोड़ा गया तो, यह हड़ताल आने वाले समय में काफी उग्र रूप लेगा.

हम सभी संविदा कर्मी सरकार के सभी विभागों के सभी महत्वपूर्ण कार्यों का बहिष्कार करेंगे. मोर्चा का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार, सचिव मनीष कुमार, जिला संयोजक अनुज कुमार, कोषाध्यक्ष अमरजीत कुमार, नवीन कुमार, बिजली कुमार और यशवंत कुमार आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.