नवादाः बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र (Akbarpur police station) के परतोकरहरी गांव में केमिकल ब्लास्ट हुआ है. यहां एक केमिकल का डब्बा फटने से 2 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक महिला कमली देवी और एक बुजुर्ग मुंशी यादव शामिल हैं. महिला कमली देवी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-दानापुर के गोलारोड में रूई धुनने के दाैरन लगी आग, तीन दुकान जलकर राख
केमिकल युक्त डिब्बे को काटने के दौरान हादसा: परिजनों ने बताया कि बाजार से एक डब्बा गाय का नाद बनाने के लिए खरीदा गया था. उसे घर में लाकर चाकू को गर्म कर डब्बा को बीच से काटा जा रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयानक था कि डब्बे से आग निकलने लगी. जिसमें दो लोग झुलस गए.
''बाजार से एक ड्रम गाय को चारा खिलाने के लिए नाद बनाने के उद्देश्य से खरीदा गया था. उसे घर में लाकर हसिया को गर्म कर ड्रम को बीच से काटने का काम किया जा रहा था, तभी अचानक ब्लास्ट हो गया. विस्फोट के साथ डब्बे से अचानक आग निकली, जिसमें दोनों झुलस गए.''- परिजन
पड़ोसियों ने कराया एडमिट: विस्फोट की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए लेकर पीएचसी अकबरपुर पहुंचे. जहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि ड्राम में पहले से कुछ केमिकल होगा, जिसके कारण इसमें विस्फोट हुआ. फिलहाल महिला का सदर अस्पताल में इलाज जारी है.