नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हादसा (Road Accident in Nawada) हुआ है, जिसमें कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बीघा गांव के पास की है. जहां एक बस और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई. इसी दौरान स्कार्पियो में सवार कुल 10 लोग जख्मी हो गए. इनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें-नवादा में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत
पांच की हालत नाज़ुक: घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बीघा गांव के पास एक बस और स्कॉर्पियो आपस में टकरा गई. इस दौरान स्कार्पियो में बैठे दो बच्चे समेत 10 लोग घायल हो गए. जब आसपास के लोगों की नजर घायलों पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने पांच की हालत नाजुक बताई है.
सहरसा से रांची जा रहे थे सभी लोग: बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार सभी लोग सहरसा जिले से झारखंड के रांची जा रहे थे. अचानक बीच रास्ते में एक ट्रक ने उनकी गाड़ी में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी लोग हादसे में घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज जारी है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
पढ़ें-नवादा में बस और ऑटो में जबरदस्त टक्कर, ऑटो पर सवार तीन व्यक्ति घायल