ETV Bharat / state

पकड़ौआ शादी: भाई के ससुराल में बंधक बना युवक, जबरन थमाई गई दुल्हन - etv bharat bihar

पीड़ित युवक का आरोप है कि शादी से इनकार करने पर लड़की के घरवालों ने उसे जमकर पीटा फिर बेहोशी की हालत में उसकी शादी करा दी.

इलाजरत युवक
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 7:22 PM IST

नवादा: जिले से एक पकड़ौआ विवाह की खबर सामने आई है. ताजा मामला जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के सिंघना गांव का है. यहां एक युवक को बंधक बनाकर जबरन उसकी शादी करा दी गई.

पूरा मामला
युवक का नाम नित्यानंद कुमार राय बताया जा रहा है. जो जिले के पहाड़पुर का रहनेवाला है. बीते 23 जून की रात युवक की जबरदस्ती शादी करा दी गई. युवक के लाख मना करने पर भी लड़की पक्ष के लोगों ने उसकी एक ना सुनी और शादी से इनकार करने पर जमकर उसकी धुनाई भी की. जिसके बाद युवक बेहोश हो गया और बेहोशी के हालत में ही घरवालों ने युवक की शादी करा दी.

पीड़ित युवक के दोस्त का बयान

भाई के ससुराल घूमने गया था युवक
पीड़ित युवक का आरोप है कि शादी से इनकार करने पर लड़की के घरवालों ने उसे जमकर पीटा फिर बेहोशी की हालत में उसकी शादी करा दी. आपबीती बताते हुए पीड़ित के दोस्त चंदन ने कहा 23 जून को हमलोग अपने दोस्त विक्की और नित्यानंद के साथ ककोलत घूमने गये थे. उसी क्रम वह सभी भाई के ससुराल सिंघना गये. जहां तीनों को बंधक बना लिया गया. विरोध करने पर हमलोगों खूब पीटा. उसी रात को नित्यानंद की जबरदस्ती शादी करा दी गई.

पकड़ौआ विवाह की बात को खारिज कर रहे लड़की वाले
युवकों का कहना है कि उन्होंने पुलिस से भी मदद मांगी. लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में उन्होंने एसपी को फोन किया. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवक को रोह के पीएचईसी में भर्ती कराया. फिलहाल, युवक का इलाज जारी है. पीड़ित युवक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इधर, लड़की के परिजनों का कहना है कि ये शादी युवक की रजामंदी से हुई है और जोर-जबरदस्ती की बात सही नहीं है.

नवादा: जिले से एक पकड़ौआ विवाह की खबर सामने आई है. ताजा मामला जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के सिंघना गांव का है. यहां एक युवक को बंधक बनाकर जबरन उसकी शादी करा दी गई.

पूरा मामला
युवक का नाम नित्यानंद कुमार राय बताया जा रहा है. जो जिले के पहाड़पुर का रहनेवाला है. बीते 23 जून की रात युवक की जबरदस्ती शादी करा दी गई. युवक के लाख मना करने पर भी लड़की पक्ष के लोगों ने उसकी एक ना सुनी और शादी से इनकार करने पर जमकर उसकी धुनाई भी की. जिसके बाद युवक बेहोश हो गया और बेहोशी के हालत में ही घरवालों ने युवक की शादी करा दी.

पीड़ित युवक के दोस्त का बयान

भाई के ससुराल घूमने गया था युवक
पीड़ित युवक का आरोप है कि शादी से इनकार करने पर लड़की के घरवालों ने उसे जमकर पीटा फिर बेहोशी की हालत में उसकी शादी करा दी. आपबीती बताते हुए पीड़ित के दोस्त चंदन ने कहा 23 जून को हमलोग अपने दोस्त विक्की और नित्यानंद के साथ ककोलत घूमने गये थे. उसी क्रम वह सभी भाई के ससुराल सिंघना गये. जहां तीनों को बंधक बना लिया गया. विरोध करने पर हमलोगों खूब पीटा. उसी रात को नित्यानंद की जबरदस्ती शादी करा दी गई.

पकड़ौआ विवाह की बात को खारिज कर रहे लड़की वाले
युवकों का कहना है कि उन्होंने पुलिस से भी मदद मांगी. लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में उन्होंने एसपी को फोन किया. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवक को रोह के पीएचईसी में भर्ती कराया. फिलहाल, युवक का इलाज जारी है. पीड़ित युवक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इधर, लड़की के परिजनों का कहना है कि ये शादी युवक की रजामंदी से हुई है और जोर-जबरदस्ती की बात सही नहीं है.


पकड़ुआ विवाह: लड़के ने शादी से किया इनकार तो पहले खूब पीटा फिर करा दी जबरदस्ती शादी

नवादा। वैसे तो बिहार कई वजहों से सुर्खियों में बनी रहती है जिनमें से एक पकड़ुआ विवाह। न्यू इंडिया का सपना देख रहे भारत इन राज्यों में आज भी पकड़ुआ विवाह प्रथा खत्म नहीं हुआ है। एकबार फिर ताज़ा मामला जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के
सिंघना गांव से आ रही है जहां एक युवक को बंधक बनाकर जबरदस्ती शादी करा दी गई है। ताजा मामला नवादा जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के सिंघना गांव की है. यहां एक युवक को बंधक बनाकर उसकी जबरन शादी करा दी गई. युवक का नाम नित्यानंद कुमार राय है और उसके का नाम श्रीशंकर राय है जोकि गया जिले के पहाड़पुर का रहनेवाला बताया जा रहा है। बीते 23 जून की रात युवक की जबरदस्ती करा दी। युवक के लाख मना करने पर भी
लड़की पक्ष के लोगों ने एक न सुनी और शादी से इनकार करने पर जमकर उसे धुनाई कर दी। जिससे युवक बेहोश हो गया। बेहोशी के हालत में ही घरवालों ने युवक की शादी करा दी।
पीड़ित युवक का आरोप है कि शादी से इनकार करने पर लड़की के घरवालों ने उसे जमकर पीटा फिर बेहोशी की हालत में उसकी शादी करा दी.

ककोलत घूमने के क्रम में पहुंचा सिंघना, लड़की पक्ष के लोगों ने करा दी जबरन शादी

अपनी आप बीती बताते हु8 पीड़ित युवक चंदन ने कहा 23 जून को हमलोग अपने दोस्त के  विक्की और नित्यानंद के साथ ककोलत घूमने गये थे उसी क्रम हमलोग भाई के ससुराल सिंघना गये जहां कुछ ही देर बाद हम तीनों को बंधक बना लिया। विरोध करने पर हमलोगों को अलग घर मे बंधक बना लिया और खूब पीटा। उसी रात की नित्यानंद की जबरदस्ती शादी करा दी गई। वहीं से किसी तरह हमारे दोस्त ने पुलिस से मदद मांगी लेकिन उन्होंने मदद नहीं कि फिर हमने एसपी साहब को फोन किया।

हालांकि एसपी साहब के एक्शन के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक को रोह के पीएचईसी में भर्ती कराया जहां से दोनों युवक चंदन और विक्की को नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी ईलाज चल रही है।

थाने में युवक ने कराया FIR दर्ज, तो लड़की ने भी की थाने में लिखित शिकायत

पीड़ित युवक ने लड़की के परिवारवालों पर मारपीट और जबरदस्ती जबड़िया शादी करने को लेकर थाने में एफआईआर कर दिया है। वहीं, लड़की ने भी रूपौ थाने में लड़के से पहले से पहचान और अपने साथ शारीरिक संबंध बनाए जाने को लेकर रपट लिखा दी है। फिलहाल, रूपौ पुलिस ने दोनों को न्यायालय मे बयान दर्ज करा दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.