नवादा: बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 25 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन को बढ़ाया गया था. इसे लेकर नरहट प्रशासन लगातार लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए सख्त दिख रही है. अधिकारी प्रतिदिन प्रखण्ड क्षेत्र में घूम-घूम कर जायजा ले रहे हैं. लॉकडाउन का उलंघन करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार में ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का कहर, एक्सपर्ट से जानिए कैसे करें बचाव
शुक्रवार को बीडीओ राजमिति पासवान और थानाध्यक्ष सरफराज ईमाम ने दल-बल के साथ शेखपुरा बाजार, नरहट बाजार और नरहट चांदनी चौक पहुंच कर जायजा लिया. इस दौरान सड़क से गुजर रहे दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की गई. बीडीओ ने संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए लोगों से भीड़ से बचने की सलाह दी. लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने और निकलने पर मास्क लगाने व दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की.
लॉकडाउन के उल्लंघन पर देना होगा जुर्माना
जो व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे उनसे जुर्माना वसूला जाएगा. दुकान भी सील कर दिया जाएगा. लोगों से अपील है कि कोरोना गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करें. लॉकडाउन का पालन कर आप सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें."- राजमिति पासवान, बीडीओ
यह भी पढ़ें- काम की तलाश में भटक रहे प्रवासी, मुख्यमंत्री से पूछ रहे- कहां गया आपका वादा?