नवादाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला साल सफलतापूर्वक पूरा होने पर प्रखंड बीजेपी ने जनसंपर्क अभियान शुरू किया. इसी क्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पकरीबरावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर पीएम मोदी के पत्र का वितरण किया. साथ ही सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी.
पत्र बांट कर योजना की शुरुआत
क्षेत्रीय विधायक अरुणा देवी ने प्रखंड के पोक्सी, धमौल बाजार, तुर्कवन सहित कई गांवों में लोगों के बीच पार्टी की ओर से जारी प्रधानमंत्री का पत्र बांट कर इस योजना की शुरुआत की. विधायक ने लोगों को मोदी सरकार के किए गए कामों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल बहुत ही प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण रहा है.
मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल
विधायक ने कहा कि सरकार के दूसरे कार्यकाल में सरकारी योजनाओं की अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, मजबूत बुनियादी ढांचा और दशकों से लटके मुद्दों के समाधान को उच्च प्राथमिकता दी गई. साथ ही कोविड-19 और अम्फान चक्रवात जैसे संकट में भी सरकार ने हाथ खड़े नहीं किए. आज देश में एक निर्णय लेने वाली उत्तरदायी सरकार है, जो देशवासियों के लिए फिक्रमंद है.
घर-घर जनसंपर्क अभियान
बता दें कि बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घर घर जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. इसके तहत लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर सरकार के कामों के बारे में जानकारी दी जा रही है.