नवादा: जिले के रजौली थाना क्षेत्र के धमनी एवं रजौली पूर्वी पंचायत में वन विभाग के कर्मी राजकुमार पासवान ने वनरक्षी एवं केयर टेकरों की सहायता से अवैध लकड़ी लदे 12 साइकिलों को जब्त (wood laden bicycle seized) किया है. वन कर्मी ने बताया कि जंगलों में अवैध कटाई को रोकने हेतु निरंतर गश्ती की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- चेन्नई कस्टम विभाग ने सिंगापुर भेजी जी रही लाल चंदन की लकड़ी जब्त की
इसी बीच रविवार की रात्रि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि धमनी एवं पूर्वी पंचायत के जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई कर बिक्री हेतु रजौली लाया जा रहा है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु वनरक्षी कुन्दन कुमार, संजीत कुमार, विपिन कुमार, सूर्यदेव कुमार, अमीन खूबलाल यादव व टेकरों की मदद से छापेमारी की गई.
छापेमारी के दौरान धमनी पंचायत के चपहेल गांव एवं रजौली पूर्वी पंचायत के धुरगांव से 12 साइकिलों पर लदी लकड़ी के 8 सिल्ली एवं जलावन की लकड़ी बरामद की गई. हालांकि, लकड़ी की तस्करी करने वाले दर्जनों की संख्या में लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें- बगहा: 3 लकड़ी तस्कर गिरफ्तार, सागवान की 5 गुल्लियां और आरी जब्त
जब्त लकड़ियों का बाजार मूल्य 50 हजार रुपये के करीब आंकी जा रही है. वन विभाग के कर्मी ने बताया कि अवैध लकड़ी विक्रेताओं व खरीदारों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. जिससे कि हरा-भरा पेड़ एवं वनों की सुरक्षा कायम रहे.