ETV Bharat / state

सिर्फ नाम के लिए तिलैया स्टेशन को मिल गया जंक्शन का दर्जा, व्यवस्था बद से बदतर - यात्रियों को असुविधा

जिले के एक मात्र जंक्शन से सुपरफास्ट ट्रेनें गुजरती तो है पर रुकती नहीं है. इस जंक्शन के चारों तरफ से खुले होने के कारण यात्रियों के मन में असुरक्षा का भय बना रहता है.

तिलैया जक्शन
author img

By

Published : May 8, 2019, 10:00 AM IST

नवादाः जिले के हिसुआ प्रखंड स्थित तिलैया स्टेशन को जंक्शन होने का सौभाग्य जरूर मिला है. लेकिन व्यवस्था किसी सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के स्टेशन से भी बदतर है. प्लेटफार्म पर यात्रियों की कम और चार पहिया और बाइक की आवाजाही ज्यादा होती है. बाइक तो प्लेटफार्म से ऐसे गुजरती है, जैसे यह प्लेटफार्म नहीं फार्मूला वन का ट्रैक हो. इसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव नहीं
इस जंक्शन पर न पानी की सुविधा है न यात्रियों के रुकने या बैठने की. शौचालय और सुरक्षा व्यवस्था की तो बात ही छोड़ दीजिए. कब किसका मोबाइल छिन जाए, किसका बटुआ कट जाए कोई ठीक नहीं. यह जिले का एकमात्र जक्शन है, जहां से सुपरफास्ट ट्रेनें गुजरती तो हैं पर रुकती नहीं है. यहां से कामाख्या एक्सप्रेस, सिकंदरा एक्सप्रेस गुजरती है पर किसी का ठहराव नहीं है.

यात्रियों में असुरक्षा का भय
वर्षों बाद पिछले 22 मार्च को नवादा वासियों के लिए सीधे दिल्ली जाने के लिए ट्रेनें तो मिलीं. लेकिन उसका भी ठहराव इस जंक्शन पर नहीं दिया गया है. जिससे वहां के लोगों में काफी मायूसी है. स्थानीय लोग काफी दिनों से इसकी मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक रेलवे के अधिकारियों ने इस पर ध्यान देना उचित नहीं समझा. इस जंक्शन के चारों तरफ से खुले होने के कारण यात्रियों के मन में असुरक्षा का भय बना रहता है. यहां यात्रियों के सुरक्षा के लिए एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं हैं.

जमीन पर बैठते हैं यात्री
यहां आने वाले यात्रियों के लिए सुविधाओं का घोर अभाव है. यात्रियों के लिए यहां न यात्री शेड बने हैं और न ही उनके लिए शौचालय की सुविधा दी गई. हाल फिलहाल में एक शौचालय बना भी है तो उसमें लोहे की तार लपेट कर रखा गया है. जिसके यात्रियों को उसकी सुविधा नहीं मिल पाती है.

tilaiya junction
तिलैया जक्शन

2017-18 में विधुतीकरण
गया-किउल रेलखण्ड पर काफी दिनों से विधुतीकरण की मांग चल रही थी. जिस पर वर्तमान स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह और केंद्र सरकार के पहल से विधुतीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया. जो अपने निर्धारित समयनुसार पूरा किया. अब यहां से बिजली पर चलने वाली ट्रेनें सरपट दौड़ती हैं. पहले तीन लाइन थी, अब चौथी लाइनें भी जोड़ने का काम जारी है जो तिलैया से खरौंध को जोड़ेगी. तिलैया से अब कोडरमा तक का सफर भी आसान हो गया है. फ्लेटफार्म भी बनाये जा रहे हैं.

परेशान यात्री और बयान देते स्टेशन मास्टर

क्या कहते हैं यात्री
यात्रियों का कहना है कि जंक्शन होते हुए भी यहां सुपरफास्ट, कामाख्या एक्सप्रेस या फिर दिल्ली से भागलपुर एक्सप्रेस किसी का ठहराव नहीं है. टॉयलेट है पर उसमें भी कुंडी लगी है. एक नंबर प्लेटफार्म पर लाइन रहती है तो दो-तीन पर नहीं रहती. यात्रियों के लिए ठहराव की व्यवस्था नहीं है.
वहीं, उनका कहना है कि यात्रियों का जमावड़ा होते हुए भी यहां आरक्षण काउंटर नहीं है. पुलिस प्रशासन की व्यवस्था नहीं है. मेमू ट्रेन में शौचालय नहीं है. यहां चारों तरफ भी बाउंड्री नहीं है. किसी तरह की घटना कभी भी हो सकती है.

अधिकारी का क्या है कहना
स्टेशन मास्टर का कहना है कि यहां टॉयलेट बनाया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए ओवरब्रिज भी बनाए गए हैं. द्वितीय श्रेणी के वेटिंग रूम बनाए गए हैं. कामाख्या के ठहराव का प्रस्ताव आया है जिससे डीआरएम साहब को अवगत कराया गया है. धीरे-धीरे सारी सुविधाएं दी जा रही है.

नवादाः जिले के हिसुआ प्रखंड स्थित तिलैया स्टेशन को जंक्शन होने का सौभाग्य जरूर मिला है. लेकिन व्यवस्था किसी सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के स्टेशन से भी बदतर है. प्लेटफार्म पर यात्रियों की कम और चार पहिया और बाइक की आवाजाही ज्यादा होती है. बाइक तो प्लेटफार्म से ऐसे गुजरती है, जैसे यह प्लेटफार्म नहीं फार्मूला वन का ट्रैक हो. इसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव नहीं
इस जंक्शन पर न पानी की सुविधा है न यात्रियों के रुकने या बैठने की. शौचालय और सुरक्षा व्यवस्था की तो बात ही छोड़ दीजिए. कब किसका मोबाइल छिन जाए, किसका बटुआ कट जाए कोई ठीक नहीं. यह जिले का एकमात्र जक्शन है, जहां से सुपरफास्ट ट्रेनें गुजरती तो हैं पर रुकती नहीं है. यहां से कामाख्या एक्सप्रेस, सिकंदरा एक्सप्रेस गुजरती है पर किसी का ठहराव नहीं है.

यात्रियों में असुरक्षा का भय
वर्षों बाद पिछले 22 मार्च को नवादा वासियों के लिए सीधे दिल्ली जाने के लिए ट्रेनें तो मिलीं. लेकिन उसका भी ठहराव इस जंक्शन पर नहीं दिया गया है. जिससे वहां के लोगों में काफी मायूसी है. स्थानीय लोग काफी दिनों से इसकी मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक रेलवे के अधिकारियों ने इस पर ध्यान देना उचित नहीं समझा. इस जंक्शन के चारों तरफ से खुले होने के कारण यात्रियों के मन में असुरक्षा का भय बना रहता है. यहां यात्रियों के सुरक्षा के लिए एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं हैं.

जमीन पर बैठते हैं यात्री
यहां आने वाले यात्रियों के लिए सुविधाओं का घोर अभाव है. यात्रियों के लिए यहां न यात्री शेड बने हैं और न ही उनके लिए शौचालय की सुविधा दी गई. हाल फिलहाल में एक शौचालय बना भी है तो उसमें लोहे की तार लपेट कर रखा गया है. जिसके यात्रियों को उसकी सुविधा नहीं मिल पाती है.

tilaiya junction
तिलैया जक्शन

2017-18 में विधुतीकरण
गया-किउल रेलखण्ड पर काफी दिनों से विधुतीकरण की मांग चल रही थी. जिस पर वर्तमान स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह और केंद्र सरकार के पहल से विधुतीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया. जो अपने निर्धारित समयनुसार पूरा किया. अब यहां से बिजली पर चलने वाली ट्रेनें सरपट दौड़ती हैं. पहले तीन लाइन थी, अब चौथी लाइनें भी जोड़ने का काम जारी है जो तिलैया से खरौंध को जोड़ेगी. तिलैया से अब कोडरमा तक का सफर भी आसान हो गया है. फ्लेटफार्म भी बनाये जा रहे हैं.

परेशान यात्री और बयान देते स्टेशन मास्टर

क्या कहते हैं यात्री
यात्रियों का कहना है कि जंक्शन होते हुए भी यहां सुपरफास्ट, कामाख्या एक्सप्रेस या फिर दिल्ली से भागलपुर एक्सप्रेस किसी का ठहराव नहीं है. टॉयलेट है पर उसमें भी कुंडी लगी है. एक नंबर प्लेटफार्म पर लाइन रहती है तो दो-तीन पर नहीं रहती. यात्रियों के लिए ठहराव की व्यवस्था नहीं है.
वहीं, उनका कहना है कि यात्रियों का जमावड़ा होते हुए भी यहां आरक्षण काउंटर नहीं है. पुलिस प्रशासन की व्यवस्था नहीं है. मेमू ट्रेन में शौचालय नहीं है. यहां चारों तरफ भी बाउंड्री नहीं है. किसी तरह की घटना कभी भी हो सकती है.

अधिकारी का क्या है कहना
स्टेशन मास्टर का कहना है कि यहां टॉयलेट बनाया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए ओवरब्रिज भी बनाए गए हैं. द्वितीय श्रेणी के वेटिंग रूम बनाए गए हैं. कामाख्या के ठहराव का प्रस्ताव आया है जिससे डीआरएम साहब को अवगत कराया गया है. धीरे-धीरे सारी सुविधाएं दी जा रही है.

Intro:नवादा। नवादा शहर तो अभी तक जक्शन नहीं बन सका लेकिन जिले के हिसुआ प्रखंड स्थित स्टेशन को तिलैया जक्शन होने का सौभग्य जरूर मिली हुई है। गया-किउल रेलखंड पर स्थित स्टेशन को जक्शन का दर्जा मिला हुआ तो जरूर है लेकिन व्यवस्था किसी सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों की स्टेशन से भी बत्तर स्थिति में है। न पानी की प्राप्त सुविधा, न यात्री के रुकने या उठने-बैठने की समुचित व्यवस्था और न ही यात्री के लिए शौचालय और सुरक्षा का व्यवस्था। कब किसका मोबाइल छीन जाए, कब किसका बटुआ काट जाए कोई ठीक नहीं। प्लेटफार्म पर यात्री कम फोरविलर और बाइक की आवाजाही अधिक होती रहती है। बाइक तो प्लेटफार्म से ऐसे निकलता है जैसे यह प्लेटफार्म नहीं फार्मूला वन का ट्रैक हो। इसके वजह से यात्री को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।




Body:नाम को जक्शन लेकिन रुकती नहीं एक भी सुपरफास्ट

जिले के एकमात्र जक्शन है तिलैया जक्शन जहाँ से सुपरफास्ट ट्रेनें गुजरती तो है पर रुकती नहीं है। वर्षो बाद पिछले 22 मार्च को नवादावासियों के लिए सीधे दिल्ली जाने के लिए ट्रेनें तो मिली लेकिन उसका भी ठहराव इस जक्शन पर नहीं दिया गया है। जिससे वहां के लोगों में काफ़ी मायूसी है।

इन ट्रेनों का होता है गुजरना

यहाँ से कामाख्या एक्सप्रेस, सिकंदरा एक्सप्रेस गुजरती तो है पर किसी का ठहराव नहीं है स्थानीय लोगों की ओर से काफी दिनों से इसकी मांग की जा रही है पर अभी तक रेलवे के अधिकारियों ने इसपे ध्यान देना उचित नहीं समझा है।

2017-18 में विधुतीकरण

गया-किउल रेलखण्ड पर काफी दिनों से विधुतीकरण की मांग चल रही थी जिसपे वर्तमान स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह और केंद्र सरकार के पहल से विधुतीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया जो अपने निर्धारित समयनुसार पूरा किया। अब यहां से बिजलीं पर चलनेवाली ट्रेनें सरपट दौड़ती है।

चार लाइनों के लिए किए जा रहे है कार्य

पहले तीन लाइन तो थी ही अब चौथी लाइने भी जोड़ने का काम जारी है जो तिलैया से खरौंध को जोड़ेगी। तिलैया से अब कोडरमा तक का सफर भी आसान हो गया है। फ्लेटफार्म भी बनाये जा रहे हैं।

जमीन पर बैठते हैं यात्री, फ्लेटफार्म पर यात्री सेड नहीं

यहां आनेवाले यात्रियों के लिए सुविधाओं का घोर अभाव है। यात्रियों के लिए यहां न यात्री सेड बने हैं और न ही उनके लिए शौचालय की सुविधा दी गई। हाल फिलहाल में एक शौचालय बने भी हैं तो उसमें लोहे की तार लपेट कर रखा गया जिसके यात्रियों को उसकी सुविधा नहीं मिल पाती है।

चारों ओर से है ओपन, असुरक्षा का बना रहता है माहौल

चारो ओर से खुला रहने के कारण यात्रियों के मन में असुरक्षा का भय बना रहता है। यहां यात्रियों के सुरक्षा के लिए नहीं है एक भी सुरक्षाकर्मी। आये दिन यहां छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं अपराधी।

क्या कहते हैं यात्री

प्रिंस कुमार का कहना है, जक्शन होते हुए भी यहां सुपरफास्ट, कामाख्या एक्सप्रेस या फिर दिल्ली से भागलपुर एक्सप्रेस किसी का ठहराव नहीं है। टॉलेट है पर उसमें भी कुंडी लगा है। एक नंबर प्लेटफार्म पर लाइन रहती है तो दो-तीन पर नहीं रहती। यात्रियों के लिए ठहराव की व्यवस्था नहीं है।

सुनीता कुमारी कहती है, यह तिलैया जक्शन, जक्शन के नाम पर कलंक है। यहां यहां यात्रियों के लिए कोई सुविधा नहीं है। धूप में बैठना पड़ता है।

चंदन कुमार का कहना है, यात्रियों का जमावड़ा होते हुए भी यहां आरक्षण काउंटर नहीं है। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था नहीं है। मेमू ट्रेन में शौचालय नहीं है वहीं, सुमित का कहना है, यहां चारों तरफ बाउंड्री नहीं है कोई आकर किसी तरह का घटना कर सकता है।


क्या कहते हैं अधिकारी

यहां टॉलेट बनाई जा रही है। यात्रियों के सुविधा के लिए ओवरब्रिज भी बनाये गए हैं। द्वितीय श्रेणी के वेटिंग रूम बनाए गए हैं। कामाख्या के ठहराव का प्रस्ताव आया है जिससे डीआरएम साहब को अवगत कराया गया है।













Conclusion:भारत सरकार के सुरक्षा, स्वच्छता की मूल मंत्र भी यहां फेल होती हुई नजर आ रही है अब देखना यह होगा कि यह जक्शन अपनी सुविधाओं से सुसज्जित होता है या फिर अपनी इसी हाल पर आँसू बहाती रहती है?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.