ETV Bharat / state

प्यार में चोट खाए B.Pharma युवक ने खोली 'बेवफा चायवाला' नाम से दुकान

बिहार के नवादा में एक ऐसे प्रेमी भी हैं जो प्यार में धोखा खाने के बाद चाय की दुकान खोल ली, ताकि लोगों को भी उनकी विफल प्रेम कहानी का पता चल सके. चाय को स्थानीय लोग भी खूब पसंद करते हैं. पढ़ें बेवफा चायवाला (Nawada Bewafa Chaiwala) की कहानी..

Nawada Bewafa Chaiwala
Nawada Bewafa Chaiwala
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 12:54 PM IST

नवादा: ऐसे तो प्यार में धोखा खाए प्रेमियों और प्रेमिकाओं को भटककर गलत कदम उठाने की खबरें आपने सुनी होगी, लेकिन बिहार के नवादा में एक ऐसे प्रेमी भी हैं जो प्यार में धोखा खाने के बाद चाय की दुकान खोल ली (B.Pharma Young Man Opened Tea Shop). 'बेबफा चायवाले' (Bewafa chaiwala In Nawada) नाम से इस चाय दुकान में सफल प्रेमी जोड़ों (Tea For Couples) में मुफ्त में चाय पिलायी जाती है.

यह भी पढ़ें - चाय पीजिए.. और कप खा जाइए.. दानापुर रेलवे स्टेशन पर IRCTC की प्रदूषण कम करने की अनोखी पहल

प्रेमिका ने छोड़ा तो बन गया चायवाला: 'बेवफा चायवाले' दुकान के मालिक मंटन कुमार पिछले कई वर्षों से एक लड़की से प्रेम संबंध में थे, लेकिन बेरोजगारी के कारण प्रेमिका ने मंटन को छोड़ दिया. मंटन उस लड़की से सच्चा प्यार करते हैं. मंटन बताते हैं कि प्रेमिका के छोड़ जाने के बाद वे काफी सदमे थे, लेकिन छह महीने गुजर जाने के बाद उन्हें लगा कि वे कुछ ऐसा रोजगार करेंगे, जिससे लोगों को भी इस विफल प्रेम कहानी का पता चल सके.

'बहुत कम लोगों को प्यार नसीब होता है': इसके बाद उसने नगर के गांधी स्कूल के बगल में चाय दुकान खोलने का निर्णय ले लिया और उसका नाम भी बेवफा चायवाला रख दिया. मंटन का मानना है कि बहुत कम लोगों को प्यार नसीब होता है. अक्सर लोगों को प्यार में धोखा ही मिलता है. कुछ लोग धोखा खाने के बाद रास्ता भटककर गलत रास्ते पर निकल जाते हैं, लेकिन हमने व्यवसाय करने का मन बनाया.

दुकान में कई तरह की शायरी के पोस्टर: मंटन अपनी दुकान में कई तरह की शायरी के पोस्टर भी लगा रखे हैं, जिससे प्यार में धोखा खाए लोगों को यहां आने पर मन बहल सके. बी फार्मा कर चुके मंटन बताते हैं कि उनके भाई भी इस काम में मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि इस दुकन में शायरी के पोस्टरों के जरिए धोखा खाए प्रेमियों को जहां मनोरंजन उपलब्ध करवाया जाता है, वहीं सफल प्रेमियों को यहा मुफ्त में चाय पिलाई जाती है.

प्रेमी जोड़ों के लिए विशेष: 'बेवफा चायवाले' दुकान के मालिक मंटन कुमार ने बताया कि इस चाय की मिठास की प्रेमी जोड़ों के लिए विशेष ऑफर है. यहां उन्हें मुफ्त में चाय पिलाई जाती है. मंटन कहते हैं कि उनकी चाय को स्थानीय लोग भी खूब पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें - सीबीआई कोर्ट कैंपस में अशोक चायवाले के मुरीद हैं लालू, पिये बिना नहीं लौटते राजद सुप्रीमो

यह भी पढ़ें - पटना में रहते हैं तो मैरियो के टी स्टॉल पर जाइए.. चाय की चुस्की के साथ उठाइए रैप का आनंद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: ऐसे तो प्यार में धोखा खाए प्रेमियों और प्रेमिकाओं को भटककर गलत कदम उठाने की खबरें आपने सुनी होगी, लेकिन बिहार के नवादा में एक ऐसे प्रेमी भी हैं जो प्यार में धोखा खाने के बाद चाय की दुकान खोल ली (B.Pharma Young Man Opened Tea Shop). 'बेबफा चायवाले' (Bewafa chaiwala In Nawada) नाम से इस चाय दुकान में सफल प्रेमी जोड़ों (Tea For Couples) में मुफ्त में चाय पिलायी जाती है.

यह भी पढ़ें - चाय पीजिए.. और कप खा जाइए.. दानापुर रेलवे स्टेशन पर IRCTC की प्रदूषण कम करने की अनोखी पहल

प्रेमिका ने छोड़ा तो बन गया चायवाला: 'बेवफा चायवाले' दुकान के मालिक मंटन कुमार पिछले कई वर्षों से एक लड़की से प्रेम संबंध में थे, लेकिन बेरोजगारी के कारण प्रेमिका ने मंटन को छोड़ दिया. मंटन उस लड़की से सच्चा प्यार करते हैं. मंटन बताते हैं कि प्रेमिका के छोड़ जाने के बाद वे काफी सदमे थे, लेकिन छह महीने गुजर जाने के बाद उन्हें लगा कि वे कुछ ऐसा रोजगार करेंगे, जिससे लोगों को भी इस विफल प्रेम कहानी का पता चल सके.

'बहुत कम लोगों को प्यार नसीब होता है': इसके बाद उसने नगर के गांधी स्कूल के बगल में चाय दुकान खोलने का निर्णय ले लिया और उसका नाम भी बेवफा चायवाला रख दिया. मंटन का मानना है कि बहुत कम लोगों को प्यार नसीब होता है. अक्सर लोगों को प्यार में धोखा ही मिलता है. कुछ लोग धोखा खाने के बाद रास्ता भटककर गलत रास्ते पर निकल जाते हैं, लेकिन हमने व्यवसाय करने का मन बनाया.

दुकान में कई तरह की शायरी के पोस्टर: मंटन अपनी दुकान में कई तरह की शायरी के पोस्टर भी लगा रखे हैं, जिससे प्यार में धोखा खाए लोगों को यहां आने पर मन बहल सके. बी फार्मा कर चुके मंटन बताते हैं कि उनके भाई भी इस काम में मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि इस दुकन में शायरी के पोस्टरों के जरिए धोखा खाए प्रेमियों को जहां मनोरंजन उपलब्ध करवाया जाता है, वहीं सफल प्रेमियों को यहा मुफ्त में चाय पिलाई जाती है.

प्रेमी जोड़ों के लिए विशेष: 'बेवफा चायवाले' दुकान के मालिक मंटन कुमार ने बताया कि इस चाय की मिठास की प्रेमी जोड़ों के लिए विशेष ऑफर है. यहां उन्हें मुफ्त में चाय पिलाई जाती है. मंटन कहते हैं कि उनकी चाय को स्थानीय लोग भी खूब पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें - सीबीआई कोर्ट कैंपस में अशोक चायवाले के मुरीद हैं लालू, पिये बिना नहीं लौटते राजद सुप्रीमो

यह भी पढ़ें - पटना में रहते हैं तो मैरियो के टी स्टॉल पर जाइए.. चाय की चुस्की के साथ उठाइए रैप का आनंद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.