नवादा: जिला के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के बनगंगा समुदायिक भवन में राजद की ओर से एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संभू मालाकार ने की. बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी एवं जिला सचिव मनोज रविदास की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अखिलेश राजवंशी को प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई.
वर्तमान सरकार से ऊब चुके हैं लोग
कार्यक्रम को संबोधित कर रहे जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार वैशाखी पर चल रही है. सरकार बहुत दिनों तक नहीं चलने वाली है. बिहार के पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग इनके कारनामों को देख चुके हैं. अनेकों कार्यक्रम के दौरान कई जगह जाने का मौका मिलता है. उसी दौरान लोगों की आहट से पता चलता है कि लोग अब वर्तमान सरकार से ऊब चुके हैं. राजद परिवार की जरूरत है एकजुट होकर सभी को एकत्रित कर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा दिया गया सभी जनजातियों का सम्मान को याद दिलाएं.
कहने के लिए है सुशासन बाबू की सरकार
प्रखंड अध्यक्ष संभू मालाकार ने कहा कि इस बैठक में हम लोग संकल्प लें कि हर एक इंसान के घर जाना है. राजद परिवार के द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन कर उन्हें फिर से जगाना है. निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष राजवंशी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मेरा प्रथम प्रयास होगा सभी की उम्मीदों पर खरा उतरना. साथ ही इस सुशासन बाबू की सरकार को उखाड़ फेंकना मेरा लक्ष्य होगा.