नवादा: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद लगाये गये लॉकडाउन के बाद आम लोगों की जिंदगी फिर बेपटरी हो गई है. रोजमर्रा की चीजों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें पूरी तरह बंद पड़ी हुई हैं. जिसकी वजह से लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- नवादा: कोरोना काल में सामने आए समाजसेवी, लोगों के बीच बांटा मास्क
जरूरी सामाग्रियों का वितरण
वहीं, आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए जनप्रतिनिधियों की ओर से मदद की जा रही है. उनकी ओर से गांव-गांव घूमकर गरीब बेसहरा के बीच मास्क और अन्य जरुरी सामाग्रियों का वितरण किया जा रहा है. इसक साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नवादाः फल और सब्जी विक्रेताओं के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण
पंचायतों में बांटे जा रहे मास्क
बता दें कि सरकार के निर्देश पर पंचायतों में जहां मास्क बांटे जा रहे हैं तो वहीं, कोरोना को लेकर पंचायतों को सेनेटाइज भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को मुखिया बिनी कुमारी ने अकबरपुर बाजार, मुस्लिम टोला, बलिया, भटविगहा, कन्नौज, अलकडीहा आदि गांवों में सेनेटाइज कराया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सेनेटाइजेशन के जरिए लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सकता है.