नवादा: बिहार के नवादा में घूसखोर मुंशी पर कार्रवाई हुई है. आरोप है कि उसने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद रजौली थाने के मुंशी ऋषिकेश कुमार को थाना से हटा दिया है. आरोपित मुंशी को पुलिस लाइन में योगदान देने का आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच का जिम्मा रजौली इंस्पेक्टर नेयाज अहमद को दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Nawada News: लोन के नाम पर करता था ठगी, पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार
एक लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में कार्रवाई: सोशल मीडिया पर खबरें और ऑडियो पोस्ट होने के बाद नवादा पुलिस के आधिकारिक अकाउंट पर मुंशी के खिलाफ हुई कार्रवाई और पूरे मामले की जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर नेयाज अहमद को दिए जाने की सूचना सार्वजनिक की गई है. रजौली थाना के पिछले डेढ़ माह के दौरान मुंशी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की दूसरी घटना सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी तो नवादा पुलिस की कार्यप्राणली पर पर सवाल उठने लगे थे.
क्या है पूरा मामला?: आपको याद दिलाएं कि गिट्टी लदा एक ट्रक रजौली थाना इलाके के सतगीर स्कूल के पास 30 सितंबर की रात पलट गया था. हादसे में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था. जानकारी के बाद पुलिस ने ट्रक की सुरक्षा में चौकीदार को तैनात कर दिया था. ट्रक जेएच 2पी 6283 के मालिक संजय राम ने इस मामले में कहा कि जब थाने से ट्रक छोड़ने का आग्रह किया, तब एक लाख रुपये की डिमांड की गई थी. जिसके बाद उन्होंने एसपी-एसडीपीओ रजौली को लिखित शिकायत की थी. वैसे सोमवार को ही एसपी अम्बरीष राहुल ने साफ कर दिया था कि शिकायतों की जांच के लिए वहां के इंस्पेक्टर को जांच का जिम्मा दिया गया है.