नवादा: जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालित की जा रही है. परीक्षा हॉल में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की गहनता से जांच करने के बावजूद नकलची चिट-पुर्जा अपने साथ रखने में सफल हो जा रहे हैं. लेकिन ऐसे परीक्षार्थी प्रशासन की नजर से बच नहीं पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर लगा ग्रहण, जेडीयू की शर्तें मानने को तैयार नहीं बीजेपी
कुल 6 परीक्षार्थी इंटर एग्जाम के दूसरे दिन निष्कासित
परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को जिले के हिसुआ में 6 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में संचालित हो रही है. उन्होंने बताया कि इंटर विद्यालय हिसुआ में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा दे रहे पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. वहीं, भूगोल की परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.
वहीं, उन्होंने बताया कि प्रथम पाली गणित की परीक्षा में 16095 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं दूसरी पाली भूगोल की परीक्षा में 12056 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि दोनों पालियो में कुल 358 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.