नवादा: जिले के हिसुआ-नवादा पथ पर खानपुर पुल के पास मवेशियों से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, ट्रक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ट्रक दुर्घटना में 5 मवेशी की मौत
बता दें कि इस ट्रक से पशुओं की तस्करी कर ले जाया जा रहा था. इस दौरान ट्रक खानपुर पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे ट्रक में बंद 17 मवेशियों में से 5 मवेशी की मौत हो गई. वहीं, बाकी सभी पशु घायल हो गए. गौरतलब है कि नवादा में इन दिनों पशु तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. रात के अंधेरे में पशु तस्कर सैकड़ों मवेशी कत्लखानों में भेज रहे हैं. इस धंधे में स्थानीय पुलिस की भी मिली भगत बतायी जा रही है.
पुलिस कर रही छानबीन
ट्रक पलटने के बाद स्थानीय लोगों और हिसुआ पुलिस की मदद से रात्रि में ही ट्रक में फंसे लोगों और मवेशियों को बाहर निकाला गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, इस दुर्घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि जेसीबी लाकर ट्रक से दबे पशुओं और लोगों को निकाला गया. मामले की छानबीन की जा रही है. आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह भी पशु तस्कर आधा दर्जन मृत भैंस को खानपुर के पास फुलमा रोड पर बीच सड़क पर फेंककर भाग निकले थे. जिसे प्रशासन की ओर से हटवाकर रास्ता चालू कराया गया.