नवादा: जिले के प्रोजेक्ट इण्टर कन्या विद्यालय हिसुआ में 18 से 44 साल वाले लोगों में कोरोना वैक्सीन लेने के लिए काफी उत्साह दिखा. लोग अपना-अपना काम छोङकर पहले अपने को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना का टीका लेने पहुंचे हैं. नवादा के प्रोजेक्ट इण्टर कन्या विद्यालय हिसुआ केंद्र पर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना में शनिवार को नहीं हुआ 18 प्लस का वैक्सीनेशन, सेंटर से निराश लौटे लोग
भाजपा नेता ने किया प्रेरित
समाजसेवी सह भाजपा नेता पवन कुमार गुप्ता ने नगर परिषद क्षेत्र में घूम-घूम कर 18-44 वर्ष के लोगों को कोरोना के वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया. उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर उन्हें आये ओटीपी नं. उपलब्ध कराया. जिस तिथि को उनका टीकाकरण होने की सूचना मिली. उन्हें उस दिन केंद्र पर कोरोना का वैक्सीन लगाने के लिए सलाह दी. उनके द्वारा प्रेरित किये जाने से 18-44 साल वाले व्यक्ति के लिए निर्धारित केन्द्र पर टीका लेने की होङ मची है.
वैक्सीन लेने वालों की संख्या बढ़ी
स्थानीय लोग इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए पहली प्राथमिकता टीका लगवाना समझ रहे हैं. पहले तो इसकी गति काफी कम थी. लेकिन पवन कुमार गुप्ता द्वारा प्रेरित किये जाने से वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. यहां हर दिन करीब 200 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगायी जा रही है.