नवादा: जिले के समाहरणालय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चयन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डीएम यशपाल मीणा ने की. इस दौरान संविदागत चिकित्सक के लिए दिए गए आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया. जिसमें 12 आवदेकों ने हिस्सा लिया.
संविदागत चिकित्सक एपीएचसी का इंटरव्यू
जानकारी के मुताबिक, राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से संविदागत चिकित्सक एपीएचसी के लिए इंटरव्यू के माध्यम से जिलेभर में 6 पदों को भरा जाना है. संविदागत चिकित्सक के रिक्त पदों के लिए 12 आवेदन जिला स्वास्थ्य समिति को प्राप्त हुए. इसमें संविदागत चिकित्सक के नियुक्ति के चयन के लिए जिला चयन समिति के सदस्यों के समक्ष सभी 12 आवेदक वाक इन इंटरव्यू में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- कैमूर: भभुआ पंचायत के वार्ड सचिवों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर की बैठक
प्रमाण पत्र और अंक पत्र की जांच
जिला चयन समिति के सदस्यों की ओर से सभी आवेदकों के प्रमाण पत्र और अंक पत्र की जांच की गई. जिला चयन समितिकी ओर से पूरी पारदर्शिता बरतते हुए जांच के बाद रोस्टर निर्माण कर जिलेभर में चयनित 6 संविदागत चिकित्सक को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी और सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद मौजूद रहे.