नालंदा: जिले (Nalanda) के सरमेरा थाना क्षेत्र के गोवाचक गांव में एक युवक पर पोल पर टंगा बिजली का तार अचानक से गिरकर टूट गया. जिससे उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : बांका: हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
दुकान जाने के क्रम में हुई घटना
घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. मृतक युवक की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के गोवाचक गांव निवासी स्वर्गीय सुरेश प्रसाद वर्मा के 21 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह युवक अपने घर से कुछ सामान खरीदने किराना दुकान जा रहा था. जिस दौरान ये घटना हुई.
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पाकर सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.