ETV Bharat / state

नालंदा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी - etv bharat

नालंदा में पेड़ से लटका युवक का शव मिला (Youth Dead Body found in Nalanda) है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने दीपनगर थाना पुलिस को शव के लटके होने की सूचना दी. युवक के परिजनों ने शव को देखने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जिसके बाद पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें रिपोर्ट..

नालंदा में पेड़ से लटका युवक का शव मिला
नालंदा में पेड़ से लटका युवक का शव मिला
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 10:19 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में अपराध (Crime In Nalanda) चरम पर है. एक के बाद एक आपराधिक वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. ताजा मामला जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक का पेड़ से लटका शव मिला है. मंगलवार सुबह नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवीसराय मोड़ बाजार समिति के पास पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश के गृह जिले में JDU नेता का मर्डर, 6 माह पहले भतीजे की भी हुई थी हत्या

युवक का शव मिलने से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. युवक की पहचान दीपनगर थाना इलाके के मघड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय आभास कुमार के रूप में की गई है. परिजनों की मानें तो बीती रात खाना खाकर 10 बजे किसी से मिलने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा. सुबह शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. शव को देखने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

नालंदा में पेड़ से लटका युवक का शव मिला

घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की हत्या हुई है या इसने आत्महत्या की है. युवक का मोबाइल भी उसके पास से ही बरामद हुआ है. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश में जुट गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले नूरसराय में व्यवसायी के साथ लूटपाट फिर बिहार शरीफ में सरकारी कर्मी के साथ दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात ने कानून व्यवस्था पर शिथिलता की मुहर लगा दी है. शहर में अपराध को रोकने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, बावजूद इसके अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार के नालंदा में अपराध (Crime In Nalanda) चरम पर है. एक के बाद एक आपराधिक वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. ताजा मामला जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक का पेड़ से लटका शव मिला है. मंगलवार सुबह नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवीसराय मोड़ बाजार समिति के पास पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश के गृह जिले में JDU नेता का मर्डर, 6 माह पहले भतीजे की भी हुई थी हत्या

युवक का शव मिलने से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. युवक की पहचान दीपनगर थाना इलाके के मघड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय आभास कुमार के रूप में की गई है. परिजनों की मानें तो बीती रात खाना खाकर 10 बजे किसी से मिलने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा. सुबह शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. शव को देखने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

नालंदा में पेड़ से लटका युवक का शव मिला

घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की हत्या हुई है या इसने आत्महत्या की है. युवक का मोबाइल भी उसके पास से ही बरामद हुआ है. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश में जुट गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले नूरसराय में व्यवसायी के साथ लूटपाट फिर बिहार शरीफ में सरकारी कर्मी के साथ दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात ने कानून व्यवस्था पर शिथिलता की मुहर लगा दी है. शहर में अपराध को रोकने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, बावजूद इसके अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.