नालंदा : कोरोना महामारी में दिल्ली से साइकिल चला कर आ रहे चार मजदूरों को अंबेर मोड़ रोड के पास कुछ स्थानीय लोगों ने खाना खिला कर विदा किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग घर के पास खड़े थे. इसी बीच में 4 साइकिल सवार मजदूर जा रहे थे. ये सभी शेखपुरा के रहने वाले थे.
चारों लोग कई दिनों से हैं भूखे
इसी बीच मजदूरों ने कहा कि हम लोग दिल्ली से शेखपुरा जा रहे हैं. शेखपुरा जाने का रास्ता हमें थोड़ा बता दें. स्थानीय लोगों ने उन मजदूरों को रास्ता बताया. उसी बीच में मजदूरों ने कहा कि हम चारों लोग कई दिनों से भूखे हैं. अगर खाना मिल जाए तो बेहतर होगा.
शेखपुरा का बताया रास्ता
मजदूरों ने कहा कि हम लोग दिल्ली में दरबानी का काम करते थे. लॉकडाउन हो जाने के कारण हम लोग चारों मिलकर यह निर्णय किया कि साइकिल से अपने घर अपने परिवार के यहां शेखपुरा जाएंगे. करीब 9 दिनों में बिहार शरीफ बृहस्पतिवार को पहुंचा हूं और हमें शेखपुरा जाना है. कृपया कर रास्ता बता दें यूपी में हमें खाने तो मिला है. कुछ वहां से पैकेट भी मिला था, लेकिन इस बीच में कहीं भी खाना नहीं मिला है. बिहारशरीफ अम्बेर के 3 लोगों ने मिलकर रोटी सब्जी का इंतजाम कर इन्हें खिलाया. खिलाने के बाद इन्हें शेखपुरा का रास्ता बता दिया और वह लोग यहां से चले गए.