नालंदा: जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मई गांव (murder in Mai Village Nalanda) में बेखौफ बदमाशों ने स्कूल में घुसकर रसोइया को गोलियों से छलनी (firing in Nalanda ) कर मौत के घाट उतार दिया. बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने इस्लामपुर-हिलसा मार्ग को जाम कर दिया. घटना मिडिल स्कूल मई गांव (Middle School Mai Hilsa Nalanda) में घटी है. मृतका मई गांव निवासी धर्मदेव प्रसाद की 70 वर्षीया पत्नी सुलोचना देवी बताई जाती है.
पढ़ें- जहानाबाद में बीजेपी के पूर्व MLA के चाचा की हत्या तो मसौढ़ी में चचेरे भाई का दिनदहाड़े मर्डर
आक्रोशितों ने शिक्षकों को बनाया बंधक: घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बनाकर स्कूल में जमकर बवाल काटा है. घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण गांव पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता अभी तक नहीं चल पाया है. हालांकि लोगों में चर्चा है कि छात्र छात्रा को गलत हरकत करते हुए देख लेने पर रसोइया ने डांट फटकार किया था.
स्कूल से बाहर बुलाकर रसोइया को मारी गोली: कहा जा रहा है कि शायद उसी के वजह से बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में बताया जाता है कि सुबह करीब 10 बजे एक बदमाश महिला को रसोई से बुलाकर गेट के समीप ले गया, जहां पूर्व से मौजूद दो युवकों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. इसके बाद तीनों युवक फायरिंग करते हुए फरार हो गए. दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर हत्या की इस घटना से से ग्रामीण काफी गुस्से में हैं.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल: ग्रामीण व अभिभावक इस बात से भी डरे हुए हैं कि उनके बच्चे स्कूल में कितने सुरक्षित हैं. बदमाश स्कूल में घुसते हैं और बड़े आराम से हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और इसकी भनक किसी को नहीं लग पाती है. ऐसे में स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को काफी देर तक समझाया बुझाया और लोगों को शात किया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
पढ़ें: शराब का विरोध करने पर हैवान बना पति, बेटी के सामने कर दी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या
पढ़ें: एक समोसा क्या खाया, बाप-बेटे ने मिलकर कर दी हत्या
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP