नालंदा/पटनाः जिले में अवैध संबंध बनाने से इंकार करने पर जेठ ने एक महिला की हत्या कर दी. दरअसल, एक साल पहले महिला के पति का सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद से जेठ का उस पर गंदी नजर रखने लगा था. वह महिला से शादी भी करना चाहता था लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी.
ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ीः बदमाशों ने छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म, कोचिंग संचालक गिरफ्तार, एक अन्य फरार
कमरे में घुसकर करने लगा जबरदस्ती
जानकारी के अनुसार गुरुवार को महिला अपने कमरे में सो रही थी. तभी उसका जेठ वहां आ गया और उससे जबरदस्ती करने लगा. महिला ने विरोध किया तो उसने पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे महिला दर्द से चीखने-चिल्लाने लगी.
महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.