नालंदा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोग काफी डरे हुए हैं. इससे निपटने के लिए देशव्यापी क डाउन का ऐलान किया गया है. वहीं, एहतियात बरतना ही इस संक्रमण से बचने का एकमात्र रास्ता बताया जा रहा है. ऐसे में बाजारों में मास्क और सैनिटाइजर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसकी आपूर्ति के लिए जीविका की दीदियां लगातार प्रयास कर रही हैं. वहीं, अब पुलिस अधिकारियोंं की पत्नियों ने भी जन सहयोग में अपनी भागीदारी दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक जिले के जेल में बंद महिला कैदी, जीविका की दीदियां, पुलिस अधिकारियों की पत्नियों द्वारा मास्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. बिहार थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार की पत्नी अर्चना पटेल थाना आवास में रह कर लोगों के लिए मास्क तैयार कर रही हैं. इनके द्वारा अब तक दर्जनों पुलिस पदाधिकारी के बीच मास्क वितरण किया जा चुका है.
पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है मास्क
इंस्पेक्टर दीपक कुमार की पत्नी अर्चना पटेल का कहना है कि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी पूरी तरह से सुरक्षित रह सके इसके लिए वे मास्क तैयार कर रही हैं. इसी प्रकार जिले के परवलपुर प्रखण्ड, गिरियक प्रखण्ड में भी जीविका की दीदियां आगे आई हैं और लोगों के लिए मास्क तैयार कर रही हैं. इनके द्वारा नो प्रॉफिट, नो लॉस के आधार पर मास्क तैयार किया जा रहा है. वहीं, बिहारशरीफ मंडल कारा में भी बंद महिला कैदियों के द्वारा मास्क बनाया जा रहा है. इसके लिए कारा में दो सिलाई मशीन उपलब्ध है.