नालंदाः बिहार के नालंदा से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां दो आरोपी महिला को पुलिस वाले (Nalanda Police Misbehave With Woman) बाल पकड़कर घसीटते हुए पुलिस वैन में बैठाने के लिए ले गए. दोनों महिलाएं चिल्लाती रहीं, लेकिन पुलिस ने उसकी एक ना सुनी. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला अस्थावां थाना क्षेत्र (Asthawan Police Station) बाजार का है.
ये भी पढ़ेंः कटिहार रेल पुलिस का अमानवीय चेहरा.. शव को रिक्शा पर लादकर ले गए अस्पताल
रो-रोकर गुहार लगाती रही महिलाः दरअसल दोनों महिलाएं ज्वेलरी शॉप में चोरी करते पकड़ी गई थीं. जिसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस जब आरोपित महिला को थाना ले जाने लगी तो दोनों चोरी के आरोप से इंकार करते हुए रो-रोकर छोड़ देने की गुहार लगाने लगी. लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और पहले तो उसे बीच सड़क पर पीटा और फिर बाल पकड़कर घसीटते हुए थाना ले गई. ये घटना वारल वीडियो में साफ तौर पर देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः छपरा: दिव्यांग दुकानदार को पुलिस वालों ने जमकर पीटा, लोगों में गुस्सा
मामले में पुलिस ने साधी चुप्पीः ज्वेलरी शॉप के मालिक ने दोनों महिलाओं पर आरोप लगाया है कि जेवर खरीदने के बहाने महिला दुकान पर आई और देखने के बहाने सोने का झुमका चुरा लिया. बताया जाता है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी यह घटना कैद हो गई है. हालांकि महिलाओं की पहचान अभी नहीं हो पाई है. वहीं, अस्थावां थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने टेलीफोनिक बातचीत में इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.