ETV Bharat / state

नालंदा में डॉक्टर हत्याकांड मामले ने पकड़ा तूल, ग्रामीणों ने आगजनी कर जाम की सड़क - bihar crime

नालंदा में हुई डॉक्टर की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए एनएच-2 को बाधित कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:06 PM IST

नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के बाजार में शनिवार की देर शाम चाकू मार कर आरएमपी चिकित्सक की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-82 पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए राजगीर-बिहारशरीफ मार्ग को दीपनगर के समीप जाम कर दिया.

जाम कर रहे लोगों का कहना है कि जिस आरोपी को हमने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है, उसे स्पीडी ट्रायल करा जेल भेजा जाए. लोगों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.

क्या था मामला
दीपनगर बाजार में शनिवार की देर शाम इलाज कराने पहुंचे बदमाश की डॉक्टर से कहा सुनी हो गई. इसके बाद बदमाश ने डॉक्टर और उसके दो कांपाउंडरों को चाकू मारकर घायल कर दिया. इलाज के क्रम में डॉक्टर की मौत हो गई. वहीं, मौजूद लोगों ने खदेड़कर भाग रहे युवकों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

मृतक डॉक्टर नगमा गांव वर्षीय विजय शर्मा है, जिनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, जख्मी कंपाउंडर संतोष कुमार और राहुल कुमार का इलाज चल रहा है. जाम की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के बाजार में शनिवार की देर शाम चाकू मार कर आरएमपी चिकित्सक की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-82 पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए राजगीर-बिहारशरीफ मार्ग को दीपनगर के समीप जाम कर दिया.

जाम कर रहे लोगों का कहना है कि जिस आरोपी को हमने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है, उसे स्पीडी ट्रायल करा जेल भेजा जाए. लोगों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.

क्या था मामला
दीपनगर बाजार में शनिवार की देर शाम इलाज कराने पहुंचे बदमाश की डॉक्टर से कहा सुनी हो गई. इसके बाद बदमाश ने डॉक्टर और उसके दो कांपाउंडरों को चाकू मारकर घायल कर दिया. इलाज के क्रम में डॉक्टर की मौत हो गई. वहीं, मौजूद लोगों ने खदेड़कर भाग रहे युवकों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

मृतक डॉक्टर नगमा गांव वर्षीय विजय शर्मा है, जिनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, जख्मी कंपाउंडर संतोष कुमार और राहुल कुमार का इलाज चल रहा है. जाम की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.