नालंदाः 65वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) का रिजल्ट गुरुवार को प्रकाशित हुआ. रिजल्ट प्रकाशन के बाद एक बार फिर ज्ञान की नगरी नालंदा का नाम रोशन हुआ. बिहारशरीफ के भैंसासुर निवासी भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर उमेश कुमार चौधरी के पुत्र वरुण कुमार (Varun kumar) ने बीपीएससी में तीसरा स्थान हासिल किया.
ये भी पढ़ेंः BPSC 65वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, गौरव सिंह बने टॉपर
वरुण कुमार की शुरुआती शिक्षा नालंदा में ही हुई. उसके बाद सैनिक स्कूल राजगीर नालंदा से दसवीं की पढ़ाई उर्तीण की. चिन्मया विद्यालय से 12वीं पास करने के बाद न्यू दिल्ली के दिल्ली विश्वविद्यालय से श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. वो अर्थशास्त्र में हीं पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कर रहे हैं.
वरुण कुमार ने 2020 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भी शामिल हुये थें. जिसमें 697 रैंक लाए थे. हालांकि अपनी इस सफलता से वे संतुष्ट नहीं थे. उनका कहना है कि जब लक्ष्य सामने है तो उसे पाने का प्रयास करना चाहिये. उनका स्पष्ट कहना है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. सफलता पाने के लिए लगातार मेहनत करनी होती है.
अपनी इस उपलब्धि से वे काफी खुश दिखें. हालांकि पिता के साथ फिलहाल वरुण गुवाहाटी में हैं. वरुण की मां रेणु चौधरी गृहिणी हैं. वरुण ने अपनी सफलात का श्रेय सेल्फ स्टडी के अलावा अपने माता पिता और सभी शिक्षकों को दिया है. वो अब यूपीएससी में बेहतर रैंक लाकर आईएएस बनना चाहता है. इस सफलता पर उनके माता पिता ने भी खुशी जताई है. पिता ने बताया कि वरुण बचपन से ही पढ़ाई में काफी मेधावी है.
ये भी पढ़ेंः BPSC में 855 से सीधे चौथी रैंक पर पहुंचे सुमित, ईटीवी भारत से शेयर की सफलता की कहानी
बता दें कि 65वीं बिहार लोक सेवा आयोग के फाइनल रिजल्ट में 422 लोगों को सफलता मिली है. जिसमें गौरव सिंह टॉपर बने हैं. चंदा भारती को दूसरा स्थान मिला है, वहीं तीसरे स्थान पर वरुण कुमार ने कब्जा जमाया है. अविनाश कुमार सिंह चौथे स्थान पर और आदित्य श्रीवास्तव पांचवें स्थान पर रहे हैं. बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कुल 1142 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू में भाग लिया था.