नालंदा: बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर बिहार शरीफ पुलिस केंद्र में मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण अभियान के समापन समारोह सह 72वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने जलवायु परिवर्तन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनने की बात कही. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को हरित आवरण को बढ़ाने के लिए अवश्यक रूप से पौधारोपण करना चाहिए. पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की देखभाल करना भी आवश्यक होता है.
बच्चों के नाम पर लगाएं पौधे
डीएम ने कहा कि सभी परिवार को अपने बच्चे के नाम से कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. पौधों को भी बच्चों की तरह ही तैयार करना चाहिए. उन्होंने वृक्षारोपण के होने वाले फायदे के बारे में भी जानकारी दी. इस मौके पर वन प्रमंडल अधिकारी ने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बिहार में 2.51 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया था, जिसे पूरा किया जा रहा है. नालंदा जिले में निर्धारित लक्ष्य 7.35 लाख से अधिक पौधारोपण किया जा चुका है जो अभी भी जारी है. इस अभियान के सफल क्रियान्वयन में विभाग के साथ-साथ मनरेगा जीविका की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
पुलिस केंद्र में लगाया गया पौधा
डीएम ने कहा कि कृषि वानिकी के तहत लगभग 88 हजार पौधे लगाए गए हैं. इस अभियान में मिशन हरियाली, गोरैया संरक्षण अभियान आदि जैसी अनेक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर कार्य किया जो कि काफी सराहनीय है. कार्यक्रम की शुरुआत नालंदा के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त की ओर से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर सभी अधिकारियों ने पुलिस केंद्र में एक-एक पौधा भी लगाया. डीएम ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी लोगों को 11 सूत्री शपथ दिलाया.