नालंदा: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं (Criminal Incidents) हो रही हैं. ताजा मामला नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र (Manpur Police Station Area) का है. जहां जमीन के विवाद में चाचा ने भतीजे को गोली मार दी (Uncle Shot Nephew). गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये. वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: दूधपुरा बाजार में अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
पीड़ित युवक का नाम रामचंद्र यादव का 30 वर्षीय पुत्र गुड्ड़ु यादव है. गोली उसके हाथ में लगी है. गुड्डू यादव ने बताया कि आज सुबह वह अपने खेतों की ओर से धान देखकर लौट रहा था. तभी घात लगाए उसके चाचा ने उस पर गोली चला दी. बाएं हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया. पीड़ित ने बताया कि करीब 6 महीने पूर्व दादी के गुजरने के बाद घर का बंटवारा हो गया था. लेकिन खेत के बंटवारे में अड़चन आ रही है. इसी को लेकर चाचा से अक्सर कहा सुनी होती रहती है.
ये भी पढ़ें- पहले पत्नी पर चाकू से किया वार फिर खुद जहर खाकर दे दी जान, जानिए आखिर क्यों?
घटना की सूचना पर मानपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. मानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की चाचा-भतीजे में जमीन को लेकर विवाद है. अभी तक किसी भी तरह का लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.